Golf Ground Ranikhet: रानीखेत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स मौजूद है इसी के चलते यहां हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट विजिट करते हैं. लेकिन कुछ सालों से यह बंद पड़ा था.
19 October, 2024
Golf Ground Ranikhet: उत्तराखंड अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत को टूरिज्म की नगरी माना जाता है. बता दें कि रानीखेत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स मौजूद है इसी के चलते यहां हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट विजिट करते हैं. लेकिन पिछले 2 सालों से रानीखेत का गोल्फ मैदान बंद पड़ा था. वहीं, अब उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के बंद पड़े गोल्फ कोर्स को दोबारा खोल दिया है. टूरिस्ट यहां बड़ी मात्रा में समय बिताने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि गोल्फ कोर्स खुलने का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक है.
टूरिस्ट को लुभा रहे हैं रानीखेत के खूबसूरत नजारे
रानीखेत चैंबर ऑफ कॉर्मर्स के महासचिव संदीप गोयल का कहना है कि ‘मुझे अभी पता चला कि गोल्फ कोर्स थोड़े समय से खोल दिया गया है. इससे टूरिज्म बढ़ता है जिससे कारोबार में भी बढ़ोत्तरी होती है. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि यहां टूरिस्ट भी काफी आए हुए हैं. गोल्फ कोर्स रानी खेत की शान है इसलिए इसके लगातार खुलने से कारोबार भी बढ़ेगा.’ बता दें कि अल्मोड़ा जिले के मुख्य शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित गोल्फ कोर्स में नाइन होल हैं. यहां के मन को लुभाने वाले नजारे टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.
है दुनिया के सबसे ऊंचे गोल्फ कोर्सों में से एक
टूरिस्ट नेहा पंडित का कहना है कि यह एशिया का एक फेमस गोल्फ कोर्स है. यहां नेचुरली क्रिएटेड लॉन मौजूद है. मैं लोगों से निव्दन करूंगी कि यहां जरूर विजिट करें. यहां के नजारों का मजा लें और मेडिटेशन करें. फॉरेस्ट के साथ हिलिंग एक बहुत अच्छा एक्पीरियन्स होता है. यहां आकर इसे जरूर फील करें. मैं लोगों से एक और रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि कृपया इस देव भूमि को गंदा न करें. एक और टूरिस्ट चंद्रकांत सुके का कहना है कि रानी खेत एक बहुत ही सुंदर जगह है. यहां का नेचर और हरियाली वाकई देखने लायक है. नागपुर से यहां 14 लोगों का ग्रुप आया है. मैं यही चाहूंगा कि लोग इस खूबसूरत जगह पर आए और मजा करें. बता दें कि रानी खेत का मशहूर गोल्फ कोर्स ब्रिटिश काल में बनाया गया था. यह दुनिया के सबसे ऊंचे गोल्फ कोर्सों में से एक है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड के मदरसों में गूजेंगे संस्कृत के श्लोक, पढ़ाई जाएगी उर्दू और अरबी भी