Home National कर्तव्य पथ पर दिखी निर्वाचन आयोग और G20 की सफलता की कहानी

कर्तव्य पथ पर दिखी निर्वाचन आयोग और G20 की सफलता की कहानी

भारत मंडपम का भी किया गया प्रदर्शन

by Rashmi Rani
0 comment
Tableaux on the path of duty

25 Jan 2024

देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर झाकियों के जरिए अलग-अलग राज्यों की झलक नजर आई, लेकिन इस बार कर्तव्य पथ पर निर्वाचन आयोग की झांकी निकाली गई। जिसमें भारत-लोकतंत्र की जननी को दिखाया गया। इस झांकी में देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सरल तरीके से चुनाव का संचालन कैसे होता है वो दिखाया गया । झांकी के सामने स्याही लगी एक उंगली को ईवीएम का एक बटन दबाते हुए दिखाया गया । इसमें लोकसभा चुनाव के बड़े स्तर को भी दिखाने की कोशिश की गई है। जो कुछ महीने बाद होने वाला है।

G20 का भी दिखा जलवा
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में विदेश मंत्रालय की कई उपलब्धियों को भी दिखाया गया। जिनमें जी20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी दिखाई गई। झांकी में पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के सफल समापन और उसकी उपलब्धियों को भी दिखाया गया है। झांकी के सामने वाले हिस्से में नालंदा महाविहार को दर्शाया गया। जिसके ऊपर G20 का लोगो था। वहीं,अफ़्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने का हमारे देश के फैसले को ‘नमस्ते’ मुद्रा में हाथ जोड़कर दिखाया गया है। एक हाथ में भारतीय ध्वज और दूसरे में अफ्रीकी संघ का झंडा दिखाया गया। झांकी में विश्व में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को भी दिखाया गया है। झांकी के कोनों पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और मोटे अनाज के साथ हरित विकास में भारत की सफलता को भी दर्शाया गया। इसमें भारत मंडपम का भी प्रदर्शन किया गया। जहां भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था।

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00