Home RegionalHaryana CM नायब सैनी ने अपने पास रखे 12 से ज्यादा मंत्रालय, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

CM नायब सैनी ने अपने पास रखे 12 से ज्यादा मंत्रालय, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

by Divyansh Sharma
0 comment
Haryana, Portfolio, Nayab Singh Saini, anil vij, Live Times

Haryana Government Portfolio Allocate: नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने अपने पास गृह, वित्त एक्साइज एंड टैक्सेशन समेत 12 से ज्यादा मंत्रालय रखे हैं.

Haryana Government Portfolio Allocate: हरियाणा में भारतीय जनता की सरकार बनते ही विभागों का भी बंटवारा हो गया है. नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार ने हरियाणा के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया.

शपथ ग्रहण के तीसरे दिन यानी रविवार की देर रात 14 मंत्रियों के पोर्टफोलियो का एलान कर दिया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने अपने पास गृह मत्रांलय, वित्त एक्साइज एंड टैक्सेशन समेत 12 से ज्यादा मंत्रालय रखे हैं.

Haryana Government Portfolio Allocate: रविवार की रात हुआ विभागों का बंटवारा

बता दें कि 17 अक्टूबर को हरियाणा में BJP की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. नायब सिंह सैनी समेत 14 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.

इसके तीन दिन यानी रविवार (20 अक्टूबर) बाद सभी 14 मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पास होम, फाइनेंस, प्लानिंग, एक्साइज एंड टैक्सेशन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग-अर्बन एस्टेटस, इन्फॉर्मेशन-पब्लिक रिलेशन-भाषा-सांस्कृतिक, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, हाउसिंग फॉर ऑल, पर्सनल एंड ट्रेनिंग और कानून एवं विधायी कार्य के अलावा कई अन्य महकमों को भी अपने पास रखा है.

दो महिलाओं समेत 13 विधायकों ने ली थी शपथ

इन सबके अलावा नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री अनिल विज, विपुल गोयल, कृष्ण कुमार बेदी, श्याम सिंह राणा, गौरव गौतम और आरती राव को 3-3 विभागों का प्रभार दिया गया है.

अरविंद शर्मा, राव नरबीर और महिपाल ढांडा को 4-4 विभाग आवंटित किए गए हैं. श्रुति चौधरी, कृष्णलाल पंवार राजेश नागर और रणबीर गंगवा को 2-2 विभाग सौंपे गए हैं.

बता दें कि नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को हदूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. नायब सिंह सैनी के अलावा दो महिलाओं समेत 13 विधायकों ने भी शपथ ली थी.

पंचकूला में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित NDA के कई दिग्गज नेता और राज्य भर से हजारों लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Congress की CEC की बैठक आज, महाराष्ट्र-झारखंड में सीट शेयरिंग-उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर

मंत्री और मंत्रालयों की लिस्ट

  • नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini)- होम, फाइनेंस, प्लानिंग, एक्साइज एंड टैक्सेशन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग-अर्बन एस्टेटस, इन्फॉर्मेशन-पब्लिक रिलेशन-भाषा-सांस्कृतिक, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, हाउसिंग फॉर ऑल, पर्सनल एंड ट्रेनिंग और कानून एवं विधायी कार्य के अलावा कई अन्य महकमे
  • अनिल विज (Anil Vij)- एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और लेबर
  • कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar)- डवलपमेंट एंड पंचायत और माइंस एंड जियोलॉजी
  • राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh)- इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ, बाह्य सहयोग और सैनिक और अर्द्ध सैनिक कल्याण
  • महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda)- स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, आर्काइव और संसदीय कार्य
  • विपुल गोयल (Vipul Goel)- रेवेन्यू-डिजास्टर मैनेजमेंट, रेअर्बन लोकल बॉडीज और सिविल एविएशन
  • अरविंद शर्मा (Arvind Sharma)- सहकारिता जेल, चुनाव और हरिटेज-टूरिज्म
  • श्याम सिंह राणा (Shyam Singh Rana)- कृषि-किसान कल्याण, पशुपालन-डेयरी और मत्स्य पालन
  • रणबीर गंगवा (Ranbir Singh Gangwa)- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण (PWD)
  • कृष्ण बेदी (Krishna Kumar Bedi)- सामाजिक न्याय-अधिकारिता, SC-OBC कल्याण-अंत्योदय (सेवा), हॉस्पिटैलिटी और वास्तुकला
  • श्रुति चौधरी (Shruti Choudhry)- महिला-बाल विकास और सिंचाई-जल संसाधन
  • आरती राव (Arti Singh Rao)- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा-अनुसंधान और आयुष
  • राजेश नागर (Rajesh Nagar)- खाद्य, नागरिक-आपूर्ति उपभोक्ता (स्वतंत्र प्रभार) और प्रिंटिंग-स्टेशनरी (स्वतंत्र प्रभार)
  • गौरव गौतम (Gaurav Gautam)- युवा सशक्तिकरण-उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), खेल (स्वतंत्र प्रभार) और कानून-विधायी (अटैच्ड)

यह भी पढ़ें: J&K के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, टनल वर्कर्स पर फायरिंग; डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00