CAA Protest: असम के सिवसागर (Sivasagar) विधानसभा सीट से विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) के खिलाफ UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए गए.
CAA Protest: असम से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. असम के सिवसागर (Sivasagar) विधानसभा सीट से विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
दरअसल, NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की स्पेशल कोर्ट ने असम के सिवसागर विधानसभा सीट से विधायक अखिल गोगोई और तीन अन्य लोगों के खिलाफ UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए हैं.
CAA Protest: NIA की स्पेशल कोर्ट ने तय किए आरोप
बता दें कि यह पूरा मामला साल 2019 से जुड़ा हुआ है. केंद्र की BJP सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पेश करने के दौरान देश भर में कई जगह हिंसा देखने को मिली थी.
असम में भी इस बिल का जमकर विरोध हुआ था. इस दौरान विरोध प्रदर्शनों में अखिल गोगोई शामिल हुए थे. मामले में उन्हें साल 2019 में दिसबंर के महीने में गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि इसी मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने अखिल गोगोई के साथ ही धैज्य कोंवर, बिट्टू सोनोवाल और मानश कोंवर के खिलाफ UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए हैं.
विशेष NIA जज एसके शर्मा ने अखिल गोगोई के खिलाफ UAPA की धारा 18 (साजिश) और IPC की धारा 120 B (आपराधिक साजिश), 153 A (शत्रुता को बढ़ावा देना) और 153 B के तहत आरोप तय किए हैं.
यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने आतंकी हमले के बाद फैलाई अफवाह! जम्मू-कश्मीर पुलिस को देना पड़ा जवाब
हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट भी जा चुका है मामला
बता दें कि यह मामला (CAA Protest) पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है. गुवाहाटी हाई कोर्ट ने NIA को जांच आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी.
वहीं, पिछले साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान NIA ने कहा था कि अखिल गोगोई को जमानत नहीं दी जा सकती. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा था कि वह असम में होने वाली माओवादी गतिविधियों के एक सरगना हैं.
सुनवाई के दौरान NIA की ओर से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी की ओर से दाखिल आरोपपत्र का हवाला दिया और कहा कि अखिल गोगोई पूर्वोत्तर राज्य में माओवादी गतिविधियों के एक सरगना हैं.
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने हवाला दिया था कि अखिल गोगोई के खिलाफ 64 प्राथमिकियां दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: देश को दहलाने की फिराक में थे रिंडा-लांडा, NIA ने खोला बब्बर खालसा के आतंकियों का राज