27 January 2024
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बदायूं में गैस के नए प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में जल्द ही 100 नए बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएगें। उन्होनें कहा कि पहले यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, लेकिन अब यूपी में शानदार काम हो रहे है। अब 135 करोड़ रुपयों के निवेश से 50 एकड़ में विकसित प्लांट में हर दिन लगभग 14 टन कम्प्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन होगा।
वही इस मौके पर पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने यूपी सरकार की बायो फ्यूल पॉलिसी की जमकर तारीफ की। उन्होनें कहा कि बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है। इस सेक्टर को और बेहतर करने के लिए बहुत सी सुविधाए मौजूद है। यहां पराली भी है और पोटेंशियल भी है। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
इससे पहले, सीएम योगी ने कहा था कि पीएम मोदी के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की परिकल्पना के मुताबिक बायो गैस बेस्ट ऑपशन है। ये NCR में स्मॉग की समस्या का समाधान तो है ही, साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का जरिया भी है।
आपको बता दें कि ये बायो गैस पराली के निदान के लिए भी बेहद फायदेमंद होगी।