Home EnvironmentWeather यूपी में ठंड का डबल अटैक

यूपी में ठंड का डबल अटैक

लोगों को जल्द मिलेगी राहत

by Rashmi Rani
0 comment
attack of cold in UP

27 Jan 2024

यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर लोगों को डबल अटैक झेलना पड़ रहा है। हड्डियां गलाने वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर का यही हाल है। पश्चिमी क्षेत्र में भी शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। आज भी ज्यादातर कई इलाकों में शीतलहर देखी गई। हालांकि कोहरे से हल्की राहत मिली है।

कब तक लोगों को सताएगी ठंड?
अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यूपी में भी न्यूनतम तापमान 3 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आज प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में आज कई जिलों में भी ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया था। जबकि प्रदेश के बाक़ी हिस्सों में भी कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट है।

जाने दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता 402 दर्ज की गई थी। जो गंभीर श्रेणी में आती है। बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00