Jamia Millia Islamia Offensive Slogans : जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि मंगलवार देर रात परिसर में जमकर उपद्रव हुआ.
Jamia Millia Islamia Offensive Slogans : दिल्ली का जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है. मंगलवार रात को विश्वविद्यालय परिसर में विवाद हो गया. आरोप है कि परिसर में बनाई गई रंगोली पर किसी ने पैर मार दिया, जिसके बाद यहां पर हंगामा हो गया. विवाद बढ़ा तो दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद से एहतियात के तौर पर परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि मंगलवार को देर रात हुए दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ. दरअसल दीवाली त्योहार के मद्देनजर हर साल की तरह इस साल भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के लिए दीयों के साथ रंगोली की सजावट भी की गई थी. आरोप है कि कुछ लोगों ने पैरों से रंगोली के साथ छेड़छाड़ की और फिर बवाल मच गया. इसके बाद से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोगों का समूह ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए. इस हंगामे के बाद से यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है.
पुलिस अधिकारी ने जारी किया बयान
इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार रात हुई घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने आगे कहा कि दीवाली समारोह में खलल डालने के बाद झड़प हुई. विश्वविद्यालय सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई और छात्र तितर-बितर हो गए. वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर तनाव की जानकारी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर इसके गेट के बाहर और परिसर के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: DU UG Admission की पहली लिस्ट हुई जारी, 71,600 सीटों पर होगा एडमिशन; 97 हजार से ज्यादा छात्रों को दिया…