28 Jan 2024
इस वक्त देशभर के ज्यादातर हिस्सों में कड़कड़ाती ठंड लोगों को परेशान कर रही है। लोगों को सर्दी का सितम सता रहा है। घने कोहरे के साथ सर्दी का डबल अटैक लोगों के लिए परेशानी बन गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई ईलाकों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है।
दिल्ली में ठंड के हालात
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया था। जो इस मौसम के औसत से 4 डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा कोहरा भी रह सकता है।
दिल्ली का AQI अब भी खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। बता दें 0 और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।