Cyclone Dana Explainer: आज हम बात करेंगे बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफान ‘दाना’ के बारे में. आइए जानते हैं क्या ‘दाना’ शब्द का मतलब और कैसे रखा जाता है तूफान का नाम.
27 October, 2024
Cyclone Dana Explainer: समुद्र में उठने वाले तूफान (Cyclone) अपने साथ प्राकृतिक आपदाएं लाते हैं जो खूब तबाही मचाते हैं. तूफान के आने से जान-माल का भारी नुकसान होता है. जहां समुद्री तूफान तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं लेकर आता है वहीं, इससे भारी बारिश भी होती है. आमतौर पर समुद्री तूफान मई-जून के महीने में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, लेकिन अब क्लाइमेट चेंज की वजह से यह सितंबर-अक्टूबर के महीनों में भी आने लगे हैं. आज हम बात कर रहे हैं बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफान ‘दाना’ के बारे में. आइए जानते हैं क्या ‘दाना’ शब्द का मतलब और कैसे रखा जाता है तूफान का नाम.
क्या है ‘दाना’ शब्द का मतलब ?
आपको बता दें कि उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नाम ट्रॉपिकल साइक्लोन रिजिनल बॉडी द्वारा तय किया जाता है. इसकी सालाना बैठक की जाती है जिसमें चक्रवात के नाम तय किए जाते हैं. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले ‘दाना’ तूफान का नाम दिल्ली के रीजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर यानी RSSC द्वारा रखा गया है. वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, ‘दाना’ शब्द का अरबी में मतलब ‘उदारता’ होता है. यह शब्द कतर से आया है.
तूफान का नाम कैसे पड़ा ‘दाना’?
स्काईमेट मौसम विज्ञान के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत का कहना है कि सभी देश तूफान को अपना-अपना नाम देते हैं. बता दें कि ‘दाना’ तूफान का नाम कतर ने रखा है. भारत में जैसे जल, वायु और अग्नि नाम दिए गए हैं, वैसे ही हर देश अपनी संस्कृति के अनुसार ऐसे नाम का चुनाव करते हैं जो उनकी संस्कृति में आम हो.
ऐसा नाम रखने की वजह क्या है ?
WMO की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, अक्सर तूफान के नाम ऐसे रखे जाते हैं, जो आम लोगों के बोलचाल में शामिल हो. ऐसे नाम रखने से चक्रवातों को याद रखने और समझने में मदद मिलती है. इसके अलावा ऐसे नाम रखने के पीछे यह भी तर्क दिया जाता है कि इससे आपदा के जोखिम की जागरुकता, तैयारी और उससे निपटने में भी मदद मिलती है.
भारत का दूसरा बड़ा तूफान
IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि चक्रवाती तूफानों के नाम पहले से ही डिसाइड होते हैं. इन्हें हमारी वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. तूफानों के नाम अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवातों के लिए WMO के पैनल पर देशों के मुताबिक अरेंज किए गए हैं. इसमें 13 देश शामिल हैं. RSSC द्वारा अरब सागर, बंगाल की खाड़ी या नई दिल्ली के ऊपर बनने वाले चक्रवात पर लिस्ट के हिसाब से नाम का चुनाव करता है. इसी के मुताबिक इस तूफान का नाम ‘दाना’ रखा गया है. आपको बता दें कि दो महीनों में भारतीय तट पर दस्तक देने वाला ‘दाना’ तूफान दूसरा चक्रवाती तूफान है. इससे पहले ‘असना’ तूफान ने भारत में दस्तक दी थी, जिसका नाम पाकिस्तान ने रखा था.
यह भी पढ़ें: साइक्लोन ‘दाना’ से निपटने की तैयारियों में जुटी सरकार, 24 अक्टूबर की रात को तट पर पहुंचने की संभावना