Maharashtra Elections 2024 : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकियों के खिलाफ लड़ने में अग्रणी है और आतंकियों के प्रति केंद्र सरकार कतई सहिष्णुता नहीं है.
27 October, 2024
Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्य का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी सरकार की जरूरत है जिसका विचार केंद्र से मिलता हो. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में अर्थव्यवस्था और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र उद्योग टेक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचे में अग्रणी राज्य है. विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकसित महाराष्ट्र महत्वपूर्ण है.
महाराष्ट्र की योजनाएं नहीं हुई कहीं भी ट्रांसफर
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत आतंकियों के खिलाफ लड़ने में अग्रणी है और आतंकियों के प्रति केंद्र सरकार कतई सहिष्णुता नहीं है. एस जयशंकर ने कहा कि महाराष्ट्र से गुजरात में निवेश स्थानांतरित होने की बातों का खंडन करते हुए कहा कि निवेशकों के पास अपने हिसाब-किताब हैं और आने वाले समय में आम लोग एक सक्षम सरकार को देखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीते 10 वर्षों में सभी परियोजनाएं सिर्फ भाजपा शासित प्रदेशों में नहीं आई है बल्कि अन्यों राज्यों में भी पहुंची है. साथ ही संघवाद देश के लिए प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छा है.
आर्थिक गलियारे का इंटरफेस महाराष्ट्र
जयशंकर ने बताया कि भारत-मध्य पूर्व आर्थिक गलियारा दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चाओं वाला रास्ता है और इसका मुख्य इंटरफेस महाराष्ट्र है. कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बात का दावा किया है कि महाराष्ट्र से कई बड़ी योजनाएं पड़ोसी राज्य गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया. जब यह सवाल विदेश मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर निवेशक अपना हिसाब-किताब रखते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हर कोई ऐसी सरकार देखना चाहेगा जो मजबूत हो वह लोग केंद्र को दोष नहीं दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी योग्यता को भी जांचना होगा.
यह भी पढ़ें- सीमा पार से घुसपैठ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में तभी होगी शांति