UP News : महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसके बाद 4 नामजद आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
28 October, 2024
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के कैलाशपुरम कॉलोनी में नीरज वाल्मीकि ने 2 दिनों पहले खुदखुशी कर ली थी. वहीं, आत्महत्या करने से पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कर्मचारी की पत्नी नीतू वायरल वीडियो को देखने के बाद रो पड़ीं. इसके बाद नीतू ने अपने परिजनों के साथ जाकर इज्जत नगर थाने में पड़ोसी वह उसके दो बेटों के खिलाफ तहरीर देकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि मेरे पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया.
मकान खरीदकर सबसे बड़ी गलती की
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसके बाद 4 नामजद आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. आपको बताते चलें कि वायरल वीडियो में नीरज वाल्मीकि ने बताया कि यहां पर मकान लेकर मैंने सबसे बड़ी गलती कर दी. इसके अलावा नीरज ने पुलिस की कार्यशैली, जाति व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर वीडियो बनाया था. नीरज ने कहा कि मैं अपने बच्चों के साथ काफी खुश था लेकिन इस मकान को लेने के बाद फंस गया हूं. नीरज ने कहा था कि आरोपी न तो मकान लेने देता है और न ही रहने देता है. कर्मचारी ने आगे कहा कि बरेली पुलिस बिकाऊ है और मेरे पास अब इतनी दौलत नहीं है कि मैं मुकदमेबाजी करूं.
मैं दबंग लोगों के साथ नहीं लड़ सकता
नीरज ने कहा कि मैं दबंग लोगों के साथ नहीं लड़ सकता हूं. कर्मचारी ने आगे बताया कि मैं वाल्मीकि समाज से संबंध रखता हूं जब किरण वर्मा राजवीर वर्मा से मकान खरीदा था तब आरोपियों ने जातिसूचक टिप्पणी की थी, क्या अब अपनी जाति में जन्म लेना गुनाह हो गया है. नीरज ने वीडियो में बताया कि जब वह एक आशा कार्यकर्ता को मकान दिखाने के लिए लाए थे उन्हें किसी परिचित को इसके किराये पर दिलवाना था तभी पड़ोस में से दो लड़के आए और उन्हें रोककर बोले कि मकान खरीद तो लिया है लेकिन इसे बेचने की गलती मत करना क्योंकि अगर इसे बेचा तो केवल वही खरीदेंगे.
जाति सूचक शब्द बोलने का लगाया आरोप
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मृतक की पत्नी वीडियो लेकर आई थी जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर पड़ोस में रहने वाले लोगों पर मकान न बेचने और जाति सूचक शब्द कहने के साथ धमकाने का भी आरोप लगाया था. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने तीसरी लिस्ट की जारी, अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान