Home RegionalBihar 400 पार के बाद NDA ने बिहार में किया 225 का एजेंडा सेट! सीएम नीतीश के नेतृत्व में तैयार हुआ रोडमैप

400 पार के बाद NDA ने बिहार में किया 225 का एजेंडा सेट! सीएम नीतीश के नेतृत्व में तैयार हुआ रोडमैप

by Sachin Kumar
0 comment
Bihar Election 2025 crossing 400 NDA agenda 225 Roadmap leadership CM Nitish

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की पटना में बैठक हुई. यहां पर सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में 400 पार की तर्ज पर ‘मिशन 225’ मूल मंत्र दिया.

28 October, 2024

Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की बैठक बुलाई. इस मीटिंग में भाग लेने के लिए भाजपा, जेडीयू, एलजेपीआर, आरएलएम और एचएएम पहुंची. एनडीए की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक रोडमैप बनाया गया और 225 सीटों पर एनडीए को कैसे जीत मिले इसको लेकर सीएम नीतीश के नेतृत्व में गठबंधन ने नेताओं को जीत का मूल मंत्र दिया. दूसरी तरफ विपक्ष 225 पार को लोकसभा चुनाव की तरह जुमला बता रहा है.

राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर हुईं एक्टिव

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आई गई हैं. वहीं, रविवार को लालू यादव ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार को आरजेडी में शामिल कराया तो सोमवार को एनडीए ने 2025 चुनाव को लेकर एक बड़ी बैठक बुला ली. मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे की तर्ज पर बिहार में मिशन 225 एजेंडा तय किया गया है. इस एजेंडे को सेट करने का मतलब है कि सीएम नीतिश कुमार ने गठबंधन की सहयोगी पार्टियों को जीत का एक मूल मंत्र दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश ने बैठक में कहा कि आप लोग मुस्लिम जनता के बीच जाकर बताएं कि पिछले 2 दशक में उनकी सरकार मुसलमानों के कितने कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई है.

राजद सत्ता में आने बाद दंगा कराएगी

उन्होंने कहा कि यही नहीं है कि भागलपुर के दंगा पीड़ितों को हमारी सरकार ने कितनी मदद की है यह सब बातें जमीन पर जाकर बतानी चाहिए. इसके अलावा हमारी सरकार ने बड़ी संख्या में मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया है जिसकी खबर घर-घर पहुंचनी चाहिए. नीतिश कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर राज्य में राजद सत्ता में आई गई तो दंगा फसाद करा देगी, जबकि हमारी सरकार ने दंगा पीड़ितों को न्याय दिलवाने के साथ-साथ पेंशन देने का काम किया है. इस बैठक के बाद यह साफ होता दिख रहा है कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने तीसरी लिस्ट की जारी, अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00