29 January 2024
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। ममता का कहना है कि बीजेपी लोगों को धमकी दे रही है,कि अगर उन्होंने लोकसभा चुनाव में उसे वोट नहीं दिया,तो उनके घरों में केंद्रीय जांच एजेंसियों को भेजा जाएगा। ममता ने एक कार्यक्रम में कहा, कि बीजेपी चुनाव के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। वो लोगों को फोन करके धमकी दे रही है, कि अगर उन्होंने भगवा पार्टी को वोट नहीं दिया, तो ईडी और सीबीआई के अधिकारियों को उनके घर जांच के लिए भेज दिया जाएगा।
ममता ने कहा कि वो किसी विशेष भगवान की पूजा करने के बीजेपी के किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रामायण, कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ साहिब का अनुसरण करती हूं। मैं गरीब लोगों के घर जाने के बाद बाहर से आया खाना खाकर नाटक नहीं करती”।
ममता ने सीएए पर केंद्र तो घेरा
ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सीएए का मुद्दा उठाकर इस पर राजनीति कर रही है। उन्होनें कूच बिहार में स्थानीय लोगों, खासकर राजबोंगशियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी, कि उनके नाम मतदाता सूची में होने चाहिए, ताकि वो सीएए से ‘‘खुद को बचा’’ सकें।
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सीएए पर बयान दिया। उन्होनें सीएए को एक हफ्ते के अंदर देश में लागू किए जाने की बात कही है।