Pappu Yadav Threat: सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सियासत देखकर सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.
Pappu Yadav Threat: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद राज्य की सियासत भी गरमा गई है. सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सियासत देखकर सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. उन्होंने कंगना रनौत समेत अन्य लोगों को सुरक्षा देने पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. अब पप्पू यादव के इस बयान पर JDU ने चुटकी ली है. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो डर गया समझो मर गया.
कोई भी नेता गुंडों ने नहीं डरता
JDU प्रवक्ता ने कहा कि पप्पू यादव रोज-रोज अपना बयान बदलते हैं, उनके कितने रूप हैं वो ही जानते हैं. पहले तो खुद धमकी देते हैं और फिर बाद में डर जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता गुंडों से नहीं डरता है. वहीं, BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आरोपों को भी JDU ने सही बताया है. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शराब कंपनियों से RJD ने पैसे लिए थे तो जाहिर है कि पैसे के साथ-साथ शराब भी मिली होगी. बता दें कि BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि उनके पास इसका वीडियो भी है, जिसका खुलासा वो छठ पर्व के बाद करेंगे.
केंद्र सरकार को घेरा
पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरे कॉल आने के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. पप्पू यादव का कहना है कि जब आप कंगना रनौत और सुधीर चौधरी जैसे लोगों को Z प्लस की सुरक्षा दे सकते हैं, तो फिर मुझे क्यों नहीं ? उन्होंने कहा कि सुरक्षा इस हिसाब से भी दी जाती है कि कौन सत्ता में है और कौन विपक्ष में है. अगर कोई सत्ता के साथ खड़ा है, तो आपको सुरक्षा दी जाती है, लेकिन अगर आप सच्चाई की बात करते हैं फिर कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी.
इनपुट – अमित सिंह
यह भी पढ़ें : Air India की फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली अफवाह; होगी कार्रवाई