30 January 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा का आज बिहार में दूसरा दिन है। राहुल आज बिहार में अपनी पहली रैली के जरिये विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को, मजबूत करने की कोशिश करेंगे। पूर्णिया जिले में राहुल की रैली आयोजित होने जा रही है।
बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि, रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा ‘इंडिया’ के अन्य घटक दलों के नेताओं को भी रैली मे शामिल होने के लिए बुलाया गया है। पार्टी के युवा नेता और कन्हैया कुमार के भी इस रैली में मौजूद रहने की संभावना है।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के मुताबिक, लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव दोनों ही रैली में शामिल होते, लेकिन ईडी जिस वक्त पर उनसे पूछताछ कर रही है, उससे साफ जाहिर है कि उनकी पूर्णिया यात्रा को टालने की ये ईडी की कोशिश है।
आपको बता दें कि कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में लालू प्रसाद के अलावा उनके बेटे तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी ने सोमवार को पटना कार्यालय में लालू प्रसाद से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। आज ईडी ने तेजस्वी यावद को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।