IPL 2025 Player Retention: ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं, हेनरिक क्लासेन और विराट कोहली सबसे महंगे रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं.
IPL 2025 Player Retention: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की नीलामी से पहले गुरुवार को सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस जैसे बड़े खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपने टीमों से रिलीज कर दिया है. बता दें कि इस लिस्ट में हेनरिक क्लासेन और विराट कोहली सबसे महंगे रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB ने अपनी टीम में ज्यादा बदवाल किए गए हैं. विराट कोहली अगले सीजन में RCB का हिस्सा बने रहेंगे. विराट कोहली को RCB ने 21 करोड़ की धनराशि देकर रिटेन किया है. वहीं, विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को टीम ने रिटेन किया है. RCB के पास अब पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं.
राजस्थान रॉयल्स
RR ने जोस बटलर, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को रिटेन न कर सभी को हैरान कर दिया है. RR ने यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये) और संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये) अपने टीम में रिटेन किया है. 41 करोड़ रुपये पर्स में बचे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ नौ साल का संबंध गुरुवार को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होते ही खत्म हो गया. बता दें कि सौरव गांगुली समेत कई लोगों को फ्रेंचाइजी से हटाने की बात से ऋषभ पंत नाराज बताए जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से अपना नाता तोड़ लिया. वहीं, कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. वहीं, नीलामी के लिए पर्स में दिल्ली कैपिटल्स के पास अब 76.25 करोड़ रुपये बचे हैं.
मुंबई इंडियंस
बता दें कि मुंबई इंडियंस के पास एक स्लॉट को छोड़कर ज्यादा विकल्प नहीं थे. ऐसे में वह ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाए. हालांकि, टीम ने जसप्रीत बुमराह को (18 करोड़ रुपये) सबसे ज्यादा रिटेंशन कीमत दी है. वहीं, टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये) और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये) बराबर रिटेंशन कीमत दी गई है. मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), एनटी तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. अब टीम के पास पर्स में 45 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
कोलकाता नाईट राइडर्स
KKR ने अपना पुराना कोर बरकरार रखा है. KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. भारत के T20 के लिए स्वतः चयन न होने और 140 से कम के खराब स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें KKR में भी जगह नहीं मिली है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), रिंकू सिंह (13 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप (4 करोड़ रुपये) को फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया है. KKR के पास 63 करोड़ रुपये बचे हैं.
पंजाब किंग्स
लगातार 10 साल तक प्ले-ऑफ में न पहुंच पाने का मतलब है कि पंजाब किंग्स की टीम में फिर से बड़े बदलाव किए गए हैं. ऐसे में उन्होंने सिर्फ कीपर-ओपनर प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को ही रिटेन किया है. नीलामी के पर्स में पंजाब किंग्स के पास 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं. बता दें कि रिटेंशन के लिए पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
SRH ने सभी फ्रेंचाइजी से अधिक कीमत देकर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया है. बता दें कि हेनरिक क्लासेन धीमी पिचों पर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ शायद सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. हेनरिक क्लासेन के अलावा पैट कमिंस (18 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये) और नितीश रेड्डी (6 करोड़ रुपये) को रिटेन कर लिया है. वहीं, नीलामी के लिए पर्स में 45 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
CSK ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और अनुभवी रवि जडेजा दोनों को बराबर रिटेंशन राशि देकर सभी को चौंका दिया. वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी का नियम बनाया गया था. हालांकि, उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये) और रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथेशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. ऐसे में पर्स में 55 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes का X पर छलका दर्द! बेशकीमती सामान को लेकर किया खुलासा
लखनऊ सुपर जायंट्स
LSG ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन कर लिया है. निकोलस पूरन के अलावा रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये) और आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये) टीम में फिर से मौका दिया है. वहीं, अब 51 करोड़ रुपये LSG के नीलामी पर्स में बचे हैं.
गुजरात टाइटन्स
GT की ओर से T20 लीग के प्रमुख गेंदबाज राशिद खान को 18 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कीमत दी गई. वहीं, 16.5 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ सीमित ओवरों के उप कप्तान शुभमन गिल फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा कीमत वाले खिलाड़ी रहे. राशिद खान और शुभमन गिल के अलावा बी साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) औक शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) GT ने फिर से रिटेन किया है. अब टीम के पर्स में 69 करोड़ रुपये बचे हैं.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने विराट कोहली जैसा कर दिखाया कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड