Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय ने सिर्फ अपनी खूबसूरती के बल पर ही दुनिया में नाम नहीं बनाया है बल्कि वह एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर वो मुकाम हासिल किया है जिसे हासिल करने में एक कलाकार अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है.
01 November, 2024
Aishwarya Rai: जब बात होती है खूबसूरती की तो मधुबाला, मीना कुमारी जैसी हसीन एक्ट्रेसेस का नाम तो लिया ही जाता है, लेकिन खूबसूरती की परिभाषा कहीं ना कहीं ऐश्वर्या राय के बिना अधूरी रह जाती है. वैसे ऐश्वर्या राय ने सिर्फ अपनी खूबसूरती के बल पर ही दुनिया में नाम नहीं बनाया है बल्कि वह एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर वो मुकाम हासिल किया है जिसे हासिल करने में एक कलाकार अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है. ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि ऐश्वर्या राय ने बंगाली, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग पूरे भारत के साथ-साथ विदेश में भी अच्छी खासी है. ऐसे में आज हम उसी खूबसूरत हसीना की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं पर नजर डालते हैं.
पढ़ाई के साथ मॉडलिंग
ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 में कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता कृष्णराज राय एक मरीन इंजीनियर रह चुके हैं और मां वृंदा राय एक राइटर हैं. ऐश्वर्या का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम आदित्य राय है. हम सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या अच्छी हिंदी और इंग्लिश बोलती हैं लेकिन उन्हें मराठी, तमिल और कन्नड़ भाषा भी अच्छी तरह से आती है. वैसे, 7वीं क्लास तक ऐश्वर्या राय की पढ़ाई हैदराबाद में हुई, हालांकि, इसके बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. यही वजह है कि उनकी आगे की पढ़ाई मुंबई में हुई. पढ़ाई के साथ-साथ ऐश्वर्या ने मॉडलिंग के ऑफर भी एक्सेप्ट करने शुरू कर दिए थे.
पहला ऑफर
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या को 9वीं क्लास में उनका पहला मॉडलिंग ऑफर मिला था, जो कैमलिन कंपनी के लिए था. इसके बाद वह फूजी, पेप्सी और कोको कोला जैसे बड़े ब्रॉन्ड के एड में दिखाई दीं. लेकिन ऐश्वर्या की जिंदगी पूरी तरह से तब बदली जब उन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. इसके बाद साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड के दरवाजे भी उनके लिए खुल गए. उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘इरुवर’ के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखा. उसी साल ऐश्वर्या ने बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
सलमान खान संग जमी बात
पहली हिंदी मूवी के 2 साल बाद ही ऐश्वर्या का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गया था. वजह थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की जबरदस्त सक्सेस. इस फिल्म में ‘नंदिनी’ बनकर ऐश्वर्या ने करोड़ों दिलों को जीत लिया. उनकी मासूमियत और बला की खूबसूरती पर ना जाने कितने दिल हारे. वैसे तो फिल्म में उनके साथ सलमान खान और अजय देवगन दोनों ही हीरो थे लेकिन उस वक्त हर किसी का फोकस था सलमान और ऐश्वर्या पर. दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी इतनी कमाल थी कि लोग आज भी इस फिल्म को देखते हैं तो बोर नहीं होते. फिल्म के डायलॉग और गाने आज भी उतने ही फ्रेश लगते हैं जितने 27 साल पहले लगते थे. वैसे तो इस फिल्म के बारे में मैं जितना कहूं कम है लेकिन और भी बात करनी है… तो इसपर फिर कभी चर्चा होगी.
सलमान खान संग जुड़ा नाम
‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग करते-करते ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक-दूसरे को सच में दिल दे बैठे. इसके बाद से फिल्मी गलियारों में दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इतना ही नहीं, उस वक्त तो लग रहा था कि जैसे सलमान और ऐश्वर्या शादी के बंधन में भी जल्द ही बंध जाएंगे. ऐसे में शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे ऐश्वर्या के लिए सलमान खान का प्यार घुटन बन गया. कहते हैं कि सलमान का गुस्सैल और पोजेसिव नेचर ऐश्वर्या राय की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बर्बाद कर रहा था. इतना ही नहीं, कई बार सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्मों की शूटिंग के वक्त भी खूब हंगामा किया..
हद तो तब हो गई जब ऐश्वर्या राय शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चलते-चलते’ की शूटिंग कर रही थीं और तब सलमान खान ने ऐसा हंगामा किया कि रातों रात ऐश्वर्या को ‘चलते चलते’ से रिप्लेस किया गया. उनकी जगह फिल्म में रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया. साल 2003 में रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया. यानी सलमान के गुस्से ने ऐश्वर्या के करियर की एक हिट फिल्म छींन ली थी. यही वजह है कि कुछ समय बाद ऐश्वर्या ने सलमान खान से दूरी बनानी शुरू कर दी और सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दिया.
हाथ से निकली बड़ी फिल्म
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की. साल 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया. शादी के बाद भी ऐश्वर्या राय ने अपने काम को नजरअंदाज नहीं किया. उन्होंने ‘सरबजीत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘जज्बा’, ‘गुजारिश’, ‘रोबोट’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ जैसी बड़ी फिल्मों में शादी के बाद काम किया. हालांकि, अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. खास तौर से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में जिस तरह एक तरफ पूरा बच्चन परिवार नजर आया और दूसरी तरफ ऐश्वर्या और उनकी बेटी अकेली नजर आईं. इसके बाद से हर तरफ ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. हालांकि, इस बारे में ना तो ऐश्वर्या ने और ना ही अभिषेक ने और ना ही बच्चन परिवार में से किसी ने भी कुछ कहा है. तो फिल्हाल जब तक मुहर नहीं लगती तब तक तो इन्हें हम अफवाह ही बताएंगे.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः Amrita Pritam Sahir Ludhianvi: ख्वाहिशों में लिपटी एक मुकम्मल लव स्टोरी, जो बन गई खूबसूरत अफसाना
यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan और Rajnikanth की फिल्म ‘वेट्टैयन’ का होगा OTT प्रीमियर, नोट कर लें डेट
यह भी पढ़ें: Amrita Pritam Sahir Ludhianvi: ख्वाहिशों में लिपटी एक मुकम्मल लव स्टोरी, जो बन गई खूबसूरत अफसाना
यह भी पढ़ें: अमृता प्रीतम का इमरोज-साहिर से था कैसा रिश्ता ? आखिर क्यों अधूरा रह गया मोहब्बत का अफसाना