Home Business Rule Change November 2024 :1 नवंबर से बदल गए नियम, जानिये आप पर क्या पड़ेगा असर; फटाफट करें नोट

Rule Change November 2024 :1 नवंबर से बदल गए नियम, जानिये आप पर क्या पड़ेगा असर; फटाफट करें नोट

by JP Yadav
0 comment
Rule Change November 2024 Credit Card LPG Cylinder Price Hike UPI

Rule Change November 2024 : ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) नियम, क्रेडिट कार्ड (Credit card), बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम बदल गए हैं.

Rule Change November 2024 : दिल्ली-NCR समेत देशभर के लोगों के लिए जरूरी खबर है, क्योंकि 01 नवंबर 2024 से क्रेडिट कार्ड और यूपीआई पेमेंट समेत कई बदलाव हुए हैं. इसका असर 140 करोड़ की आबादी पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष पड़ रहा है. प्रत्येक महीने की पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं. इसके अलावा भी कई तरह के नियमों में बदलाव किया जाता है, जो आम आदमी के जीवन पर भी असर डालता है. हम यहां पर बता रहे हैं 01 नवंबर से हुए बदलावों के बारे में विस्तार से.

Rule Change November 2024 : UPI की बढ़ गई लिमिट

01 नवंबर से यूपीआई लाइट प्‍लेटफॉर्म में 2 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इसके तहत अब UPI Lite यूजर्स ज्‍यादा पेमेंट की सुविधा पा सकेंगे. पिछले दिनों RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट में इजाफा किया था, जो अब यानी 01 नवंबर से लागू हुआ है. इसके साथ ही UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा यानी नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे.

Rule Change November 2024 : मनी ट्रांसफर

घरेलू मनी ट्रांसफर DMT के लिए RBI ने नए नियमों की घोषणा कर दी है. इसके तहत 01 नवंबर से इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना है, कुल मिलाकर यह नियम उपभोक्ताओं के पक्ष में है.

Rule Change November 2024 : ट्रेन टिकट बुकिंग में हुआ बदलाव

भारतीय रेलवे टिकट में भी बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर 2024 से 120 दिनों से कम कर 60 दिन कर दी गई है. इसके बाद लोग अब सिर्फ 60 दिन पहले ही ट्रेन रिजर्वेशन करवा सकेंगे.

Rule Change November 2024 : गैस सिलेंडर हुआ महंगा

19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 01 नवंबर से बढ़ोतरी हुई है, जबकि कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह राहत कई महीने से मिलती आ रही है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्‍ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 9 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिल रहा है, जबकि चेन्नई (तमिलनाडु) में यह सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो गया है. इसी तरह देश के अन्य महानगर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में सिलेंडर 1850.50 रुपये से 1911.50 रुपये हो गया है.

Rule Change November 2024 : CNG-PNG और ATF रेट में हुआ बदलाव

01 नवंबर से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव हुआ है. अक्‍टूबर में ATF के दाम 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए थे. फिलहाल इसके दामों में इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो इसकी कीमत 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: IMF ने किया भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर किया बड़ा दावा

Rule Change November 2024 : क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले

देश की सबसे बड़े सरकारी बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. इसके तहत 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज भरना होगा. इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. इसके साथ ही बिजली, पानी और LPG गैस समेत दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज (Utility Services) में 50,000 रुपये से ज्यादा पेमेंट पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें: लोगों को मिली बड़ी राहत, आगे बढ़ाई गई ITR फाइल करने की तारीख

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00