30 January 2024
संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कईं दलों के नेता शामिल हुए। संसद के हर सत्र से पहले ये एक तरह की पारंपरिक बैठक होती है। बैठक में तमाम दलों के नेताओं ने उन मुद्दों को सामने रखा, जिन्हें वो संसद में उठाना चाहते हैं। सरकार ने उन्हें अपने एजेंडे के बारे में जानकारी दी, और उनका सहयोग मांगा।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरु होने जा रहा है जो 9 फरवरी को खत्म होगा। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
आपको बता दें कि इस बैठक में रक्षा मंत्री और लोकसभा में उपनेता, राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और उपनेता अर्जुन राम मेघवाल ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के के सुरेश, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके के टीआर बालू, शिव सेना के राहुल शेवाले, समाजवादी पार्टी के एसटी हसन, और टीडीपी के जयदेव गल्ला समेत कई नेता मौजूद थे। ये बैठक संसद भवन परिसर में हुई।