30 January 2024
केसर एक गोल्डन स्पाइस है जिसको हेल्थ से लेकर स्किन केयर में भी खूब बढ़-चढ़कर शामिल किया जाता है। केसर विटामिन सी, बी और ए जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। साथ ही इसमें एंटी-एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन में बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मददगार साबित होते हैं। इतना ही नहीं केसर चेहरे के डार्क स्पॉट्स, पिंगमेंटेशन और डलनेस को रिमूव करने में भी उपयोगी होता है। केसर चेहरे की रंगत को सुधारने, डीप मॉइश्चराइज करने, सन डैमेज और डार्क सर्कल्स का निवारण करने में भी सहायक होता है जिससे आपको इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन प्राप्त होती है। चलिए जानते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए केसर लगाने के तरीके।
केसर में मिलाकर लगाएं ये चीज
केसर को स्किन पर अप्लाई करने के लिए पानी या दूध में केसर को भिगोकर रखें। फिर जब दूध या पानी का रंग बदल जाता है तो आप इसको चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा चेहरे पर केसर को आप कई अन्य तरीकों से भी आजमा सकते हैं जिनसे पिंगमेंटेशन, काले घेरे और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
केसर में ऑयल मिलाकर लगाए
अगर आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो केसर में बादाम या जोजोबा ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप थोड़े से केसर के छल्ले लें। फिर आप इसमें थोड़ा सा तेल डालकर रंग बदलने तक थोड़ी देर के लिए अलग रख दें। इसके बाद आप तैयार तेल को कॉटन बॉल या उंगलियों की सहायता से पूरे चेहरे पर सीरम की तरह लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें। फिर आप इसको फेस पर थोड़ी देर तक लगाकर रखने के बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें, या पूरी रात लगाकर सो जाएं।
केसर में शहद मिलाकर लगाएं
अगर आप केसर में शहद मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन कोमल और चमकदार बनती है। इसके लिए आप 2 चम्मच शहद में कुछ केसर के छल्ले डालकर मिलाएं। फिर आप इस मिक्चर को थोड़ी देर के लिए रखकर छोड़ दें। इसके बाद आप इसको चेहरे पर लगाकर कुछ देर हल्के हाथों की मसाज करें। फिर आप इसको करीब 20 मिनट तक फेस पर लगाकर छोड़ दें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको सप्ताह में 2-3 बार जरूर ट्राई करें।