30 Jan 2024
बीजेपी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को लेकर बड़ी बात कह दी है । बीजेपी ने उन्हें लापता बता दिया है। झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सीएम सोरेन का फ़ोन भी बंद है। उनसे संपर्क नहीं हो रहा है। ED की टीम और पुलिस लगातार तलाश कर रही है। मरांडी ने कहा कि, इससे ज़्यादा शर्म और चिंता की बात क्या हो सकती है कि, राज्य का सीएम प्रोटोकॉल तोड़ कर फरार हो जाता है।
ईडी ने 36 लाख रुपये किए बरामद
वहीं, आपको बता दें कि हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास की तलाशी के बाद ईडी ने 36 लाख रुपये, एक एसयूवी और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं । आधिकारिक सूत्रों ने इस बात कि जानकारी दी है । मालूम हो कि सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास ED पहुंची थी । 13 घंटे से अधिक समय तक ED उनके अवास पर थी । बाताया जा रहा है कि सोरेन ने निदेशालय को सूचित किया था कि वह बुधवार को दोपहर एक बजे अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ झारखंड में झामुमो के सभी विधायकों को रांची से बाहर नहीं जाने और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक में भाग लेने को कहा गया है। इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक पदाधिकारी ने दी है।
सोरेन की कार ले गई ED की टीम
दरसअल,सीएम सोरेन लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरे हुए हैं। जब ED की टीम कल सीएम सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची तो सोरेन वहां थे ही नहीं, जानकारी के मुताबिक टीम अपने साथ सीएम सोरेन की कार ले गई है। इसी बीच मामले को लेकर अब सियासत और बयानबाज़ी भी तेज हो रही है। आपको बता दें कि सीएम सोरेन शनिवार की रात अचानक से दिल्ली के रवाना हो गए थे। तब कहा गया था कि, राजनीतिक मुलाक़ात के लिए सोरेन दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन ED उन्हें 10वां समन भेज चुकी थी, समन में 29 से 31 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा गया था।