Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (1 अक्टूबर) एक बार फिर से दहशतगर्दों ने एक बार फिर से गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है.
इस हमले में इस हमले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी सूफियान और उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए.
अब इन दहशतगर्दों पर सुरक्षाबलों के जवान कहर बनकर टूटे हैं. बडगाम में आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है.
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा खानयार में भी एनकाउंटर जारी है.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: सूफियान और उस्मान को मारी गोली
बता दें कि शुक्रवार (1 नवंबर) की रात ही आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के बडगाम जिले के मागाम के मजहामा इलाके में दो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया.
घात लगाकर किए गए हमले में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले सूफियान और उस्मान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दोनों को तत्काल ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. वहीं, दो लोगों पर हुए जानलेवा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया.
दो गैर कश्मीरियों को बनाने वाले दहशतगर्दों के खिलाफ एक्शन जारी है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रूक-रूक कर फायरिंग जारी है.
इसके अलावा, कश्मीर जोन पुलिस ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर खानयार इलाके में मुठभेड़ की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: घाटी में आतंकियों की कायराना हरकत, दो गैर कश्मीरियों को बनाया निशाना
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: सुरक्षाबलों के जवानों के बीच भारी गोलीबारी
पोस्ट में बताया गया कि हमले के बाद श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में घेराबंदी घेराबंदी और तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच गोलीबारी हुई है.
वहीं, वहीं, दूसरी ओर दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. इंडियन आर्मी की XV कॉर्प्स या 15 कॉर्प्स ने अपने X पोस्ट में अनंतनाग में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
उन्होंने बताया कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने संयुक्त अभियान शुरू किया. दरअसल, हलकान गली के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी.
इसके बाद आतंकियों ने सेना को जवानों को चुनौती देते हुए फायरिंग कर दी. परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और दो आतंकियों को मार गिराया गया.
बता दें कि इससे पहले भी बांदीपोरा के क्षेत्र पानार में संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी. चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: घाटी को खून से रंगने की नापाक साजिश, गैर कश्मीरियों पर बढ़े हमले, देखें पूरी लिस्ट