Govardhan Puja 2024 Bhog: देशभर में 02 नवंबर, शनिवार को गोवर्धन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाए जाते हैं. आइए जानते हैं भोग में कौन सी चीजों को शामिल करें.
02 November, 2024
Govardhan Puja 2024 Bhog: सनातन धर्म में गोवर्धन पूजा का खास महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है जिसे अन्नकूट पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 02 नवंबर, शनिवार को देशभर में गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. गोवर्धन पर जगत के पालनहार, बांकेबिहारी, नंद के लाल और गोवर्धन पर्वत धारी यानी कि भगवान श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा की जाती है. वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग सबसे प्रिय है. लेकिन इस दिन उन्हें 56 भोग लगाए जाते हैं. ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य डा. अल्पना मिश्रा (Dr.Alpana Mishra, Astrologer Plam Redar & Vastu Visheshgya) से जानते हैं गोवर्धन पूजा भोग में कौन सी चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए.
भोग में शामिल करें कढ़ी चावल
कढ़ी-चावल भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा भोगों में से एक है. मान्यतानुसार, गोवर्धन पूजा के दौरान जो व्यक्ति भगवान को कढ़ी चावल और अन्नकूट का भोग लगाता है, उससे बांकेबिहारी बेहद प्रसन्न होते हैं और उसे जीवन में सफलता का आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में बेहद होगा कि आप 56 भोग में कढ़ी-चावल को जरूर शामिल करें.
इन चीजों को 56 भोग में करें शामिल
इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण को रसगुल्ला, खीर, रबड़ी, जलेबी, मालपुआ और जीरा-लड्डू भी बेहद प्रिय हैं इसलिए इन्हें भी 56 भोग में अवश्य शामिल करें. वहीं, पंचामृत, गोघृत, शक्कर पारा, मठरी, पेड़ा, काजू-बादाम बर्फी और पिस्ता बर्फी आदि नेचुरल चीजों को 56 भोग में शामिल करना कल्याणकारी माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2024: आखिर क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा, जानिए क्या है इस दिन की कथा