Delhi Pollution : दिल्ली में दीवाली के दो दिन बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 दर्ज किया गया है. शुक्रवार को AQI की स्थिति 362 थी. शनिवार को AQI में सुधार हुआ, लेकिन हवा जहरीली बनी हुई है.
02 November, 2024
Delhi Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई स्थानों पर हवा ज्यादा जहरीली बनीं हुई है. लेकिन इस बार दीवाली की आतिशबाजी ने हवा को बीते सालों के मुकाबले कम जहर घोलने का काम किया है. दिल्ली में दीवाली के बाद शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का लेवल 290 दर्ज किया गया. वहीं, ‘समीर’ ऐप के मुताबिक शुक्रवार की सुबह AQI 362 रहा था, ऐसे में कहा जाए तो दिल्ली की हवा में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी प्रदूषण काफी है.
AQI में सुधार, लेकिन हवा जहरीली
दिल्ली समेत फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में प्रदूषण फैला हुआ है. गनीमत इस बात की रही कि आतिशबाजी से ज्यादा हवा जहरीली नहीं रही. दिल्ली में दीवाली के दो दिन बाद AQI 290 पर पहुंच गया लेकिन हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. बताया जाता है कि इस स्तर की हवा स्वास्थ्य के लिए काफी खराब मानी जाती है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया और यह सामान्य तापमान से 2 डिग्री ज्यादा है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने दिल्ली में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने के लिए आसार जताए हैं.
यह होती है AQI की स्थिति
- 0 से 50 तक AQI- अच्छा
- 51 से 100 के बीच AQI- संतोषजनक.
- 101 से 200 के बीच AQI- मध्यम.
- 201 से 300 के बीच AQI- खराब.
- 301 से 400 के बीच AQI- बहुत खराब.
- 401 से 450 के बीच AQI- ‘गंभीर और
- 450 से ऊपर AQI- ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस सत्ता में आने के बाद आर्थिक चुनौती लाती है, BJP बोली- कभी अपने वादे पूरे नहीं किए