Major General Jagdeep Singh Cheema : राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) डायरेक्टरेट पद पर मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा को जिम्मेदारी सौंपी मिली है. साथ ही वह तीन राज्यों के NCC कैडेटों को प्रशिक्षण देंगे.
02 November, 2024
Major General Jagdeep Singh Cheema : मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) डायरेक्टरेट पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ (पीएचएचपी एंड सी) के 13वें अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है. 36 वर्षों की विशिष्ट सेवा के साथ जगदीप सिंह चीमा ने नए कमांडर के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. मेजर जनरल चीमा एनसीसी निदेशालय पीएचएचपी एंड सी की देखरेख करेंगे जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में स्थित 8 ग्रुप शामिल हैं.
1.5 लाख कैडेटों को देंगे प्रशिक्षण
मेजर जनरल 2 हजार कॉलेजों और स्कूलों में लगभग 1.5 लाख कैडेटों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. एक बयान में कहा गया है कि एनसीसी डायरेक्टरेट का पूरा ध्यान समग्र युवा विकास और भविष्य में कई सैनिकों को तैयार करने पर केंद्रित होगा. चीमा एक शानदार प्रशिक्षक रहे हैं और उन्होंने भारतीय सैन्य एकडेमी, देहरादून में पढ़ाया है. इसके अलावा उन्होंने दो एमफिल की डिग्री और पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है.
इथोपिया और इरिट्रिया में भी किया काम
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र और 1988 में 223 मीडियम रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त मेजर जनरल चीमा ने इथोपिया और इरिट्रिया में संयुक्त मिशन सहित प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ असाइनमेंट संभालने का काम किया है. इसके अलावा बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग में रक्षा के रूप में काम किया है.
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: दहशतगर्दों के लिए काल बनी सेना, घाटी में 3 जगह एनकाउंटर; 2 आतंकी ढेर