30 january 2024
शादी सीजन चल रहा है। ऐसे में आमतौर पर लड़कियां ट्रेडिशनल वेयर्स जैसे-सूट, लंहगा, साड़ी और शरारा ही पहनना पसंद करती हैं। इस वजह से हर किसी का लुक एक जैसी ही लगता है। अगर आप भी शादी या पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए स्टाइलिंग के कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनको फॉलो करके आप ट्रेडिशनल वियर्स में स्टाइल का तड़का लगा सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आप बेहद स्टालिश और खूबसूरत नजर आएंगी। चलिए जानते हैं ट्रेडिशनल वेयर्स को मॉर्डन बनाने के तरीके।
क्रॉप-टॉप के साथ साड़ी
ज्यादातर लड़कियां साड़ी के साथ ब्लाउज ही पहनती हैं। लेकिन अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो इस बार साड़ी के साथ ब्लाउज की बजाय क्रॉप टॉप पहनें। ऐसे में आप साड़ी की कॉन्ट्रास्ट या साड़ी से मिलते हुए क्रॉप टॉप का चुनाव करें। इसके आपके ट्रेडिशनल आउटफिट में मॉर्डन टच आ जाएगा जिससे आप पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखेंगी।
साड़ी को जैकेट के साथ टीमअप करें
विंटर सीजन में शादियों की बौछार रहती है। ऐसे में समझ नहीं आता कि फंग्शन में ठंड से बचने के लिए आउटफिट के साथ क्या टीमअप करें। आपके लिए बेहतर होगा कि हल्के रंग की साड़ी या लंहगे का चुनाव करें। इसके साथ डिजाइनर क्रॉप टॉप या स्लीवलेस ब्लाउज और ऊपर से कोई अच्छी डिजाइन वाली समर जैकेट्स जैसी पहनें। इससे आपका ट्रेडिशनल लुक मॉर्डन और स्टाइलिश हो जाएगा।
साड़ी के ऊपर बेल्ट लगाएं
अगर आप साड़ी को वही पुराने तरीके से पहनकर बोर हो चुके हैं और कुछ अलग लुक चाहते हैं, तो आप साड़ी के साथ बेल्ट को कैरी करें। इसके लिए आपको साड़ी के कलर और डिजाइन के मुताबिक बेल्ट का चुनाव करना होगा। हालांकि बाजार में आपको पतली और मोटी हर तरह की बेल्ट आसानी से मिल जाती है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी बेल्ट साड़ी के मैचिंग की भी बनवा सकती हैं। वहीं हैवी लुक पाने के लिए आप एंब्रायडेड बेल्ट का चुनाव करें।
साड़ी के साथ लैगिंग्स पहनें
आमतौर पर साड़ी के साथ पेटीकोट ही पहना जाता है। लेकिन अगर आप पार्टी में अपने लुक को हटके रखना चाहते हैं तो साड़ी को पेटीकोट की बजाय लैगिंग्स के साथ टीमअप करें। इससे आपकी लुक बेहद क्लासी और स्टालिश लगने लगती है। इसके लिए आप साड़ी की मैचिंग लैगिंग्स न पहनकर कॉन्ट्रास्ट कलर का चुनाव करें। वहीं स्टालिश दिखने के लिए आप साड़ी के पल्लू को इस तरह से ड्रेप करें कि लैंगिंग्स दिख सके।