30 Jan 2024
नए साल में उत्तराखंड को अब अपना नया मुख्य सचिव मिल गया है । उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव को लेकर घोषणा कर दी गई है। वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी जा रही है । वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू के कार्यकाल खत्म होने के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस होंगी । राधा रतूड़ी 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं और राज्य में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां पहले भी संभाली हैं ।
पहली महिला मुख्य सचिव बनेंगी
राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनने जा रही हैं। बताया जाता है कि वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सबसे करीबी अफसरों में से एक हैं । उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर वो रह चुकी हैं। महिला एवं सशक्तिकरण विभाग को उन्होंने काफी समय तक देखा है । बता दें कि IAS राधा रतूड़ी के पति आईपीएस अनिल रतूड़ी हैं । वो उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर हो चुके हैं ।
6 महीने का मिला था सेवा विस्तार
आपको बता दें कि फिलहाल राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं । 31 जनवरी को एसएस संधू का कार्यकाल खत्म होने के बाद राधा रतूड़ी को उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव बना दिया जाएगा । कई दिनों से उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस बना हुआ था । मुख्य सचिव के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे । चर्चा थी कि एसएस संधू को सेवा विस्तार मिल सकता है । बता दें कि साल 2023 में 31 जुलाई को ही एसएस संधू का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन तब केंद्र सरकार ने 6 महीने का उन्हें सेवा विस्तार दे दिया था ।