30 January 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के उत्तरी हिस्से में पदयात्रा की। ममता ने पहले उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा शहर में ‘जोनो संजोग यात्रा’ निकाली। उसके बाद सीएम ने इस्लामपुर में एक और पदयात्रा की
चोपड़ा शहर से गुजरते हुए मुख्यमंत्री ममता ने सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।
यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं, महिलाओं और बच्चों समेत स्थानीय लोगों ने सीएम की जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान कई लोग ‘दीदी, दीदी’ के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। कुछ लोगों ने सीएम पर फूल बरसाए और कुछ ने शंख बजाया। टीएमसी समर्थक अपने हाथों में पार्टी के झंडे लिए ममता के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
ममता बनर्जी इस वक्त प्रशासनिक दौरे पर उत्तरी पश्चिम बंगाल में हैं। उनकी ये यात्रा ऐसे वक्त हुई, जब टीएमसी उत्तरी पश्चिम बंगाल में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस क्षेत्र की आठ लोकसभा सीटों में से सात पर जीत हासिल की थी। शायद यही वजह है कि ममता यहा पर कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती।