30 January 2024
हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप में कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज होने को तीन साल बीत चुके हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर जिला अदालत में अब तक आरोप पत्र पेश नहीं किया गया है। हाल ही में 32 साल के फारुकी ‘बिग बॉस 17’ के विजेता बने हैं। इससे पहले वो रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ के पहले सीजन के भी विजेता रह चुके हैं।
मुनव्वर पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के जरिये मुनव्वर और बाकी 4 लोगों पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। इस मामले में उन्हें एक जनवरी 2021 की रात इंदौर के एक कैफे से गिरफ्तार किया गया था।
तुकोगंज थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक ‘इस मामले में जांच जारी है। अभी अदालत में आरोप पत्र पेश नहीं किया गया है।’
सरकार की मंजूरी का इंतजार
अभियोजन विभाग के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए के तहत आरोप पत्र पेश करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र पेश करने की अनुमति के लिए इंदौर पुलिस की तरफ से राज्य सरकार को 29 जनवरी 2021 को पत्र भेजा था।
35 दिन रहे जेल में बंद
कॉमेडी शो के लिए इंदौर आए मुनव्वर फारुकी 2021 में अपनी गिरफ्तारी के बाद वहां की केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत के तहत 35 दिन बंद रहे थे। जमानत मिलने पर 6 फरवरी 2021 को मुनव्वर जेल से रिहा हुए थे।