Trump Vs Harris: आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिखाया गया है.
Trump Vs Harris: आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिखाया गया है. न्यू आयोवा पोल में कमला हैरिस 47 प्रतिशत से 44 प्रतिशत तक डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रही हैं. व्हाइट हाउस के लिए होने वाले चुनाव से महज दो दिन पहले एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को फर्जी बताया है.
‘मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे दुश्मनों में से किसी ने यह सर्वेक्षण कराया है. उन्होंने कहा कि किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं. पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण फर्जी है. मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं. बता दें कि डेस मोइनेस रजिस्टर अखबार का सर्वेक्षण तब आया जब ट्रंप और हैरिस दोनों ने 5 नवंबर के राष्ट्रीय चुनाव दिवस से पहले यहां का दौरा किया. सर्वेक्षण के अनुसार मतदाताओं के समर्थन को देखते हुए हैरिस दौड़ में आगे चल रही हैं
75 मिलियन से अधिक पहले ही वोट डाल चुके हैं
पूरे अमेरिका में अर्ली और मेल-इन वोटिंग पर नजर रखने वाली फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की इलेक्शन लैब के अनुसार, रविवार तक 75 मिलियन से अधिक अमेरिकी पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं. डेस मोइनेस रजिस्टर ने कहा कि 808 संभावित आयोवा मतदाताओं का सर्वेक्षण 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो पहले ही मतदान कर चुके हैं और जो कहते हैं कि वे निश्चित रूप से मतदान करने की योजना बना रहे हैं.
कमला हैरिस को आगे दिखाया गया
इसी मीडिया आउटलेट के एक सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रम्प को कमला हैरिस से चार अंकों से आगे दिखाया गया था. वहीं, एक अलग सर्वेक्षण में कमला हैरिस और ट्रम्प के बीच कांटे की टक्कर पाई गई. इससे पता चला कि हैरिस को आमने-सामने के मुकाबले में 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है, जबकि ट्रम्प को समान 49 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : देशभर में सबसे खराब हुई दिल्ली की हवा, AQI 382 पर पहुंचा