30 January 2024
समाजवादी पार्टी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने चुनाव में उतरने वाले 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने ‘एक्स’ पर ये लिस्ट जारी की है। इसमें संभल सीट से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया और उन्नाव से अनु टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डाक्टर नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है।
सपा की तरफ से ये लिस्ट ऐसे वक्त जारी की गई है जब महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस ने सीट बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
आपको बता दें हाल ही में कांग्रेस और सपा के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बटवारे पर सहमति बनी थी। अब सपा ने 16 साटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।