Special Trains : छठ पर्व के लिए यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने लखनऊ से तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है.
Special Trains : छठ पर्व पर घर जाने वाले प्रवासियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. छठ पर्व के लिए यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने लखनऊ से तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें चारबाग स्टेशन से चलकर शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाएंगी.
वंदे भारत ट्रेन भी शामिल
डीआरएम सचिनेंद्र मोहन शर्मा ने यह घोषणा की है. बता दें कि डीआरएम ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. सचिनेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि लखनऊ क्षेत्र में, वर्तमान में 51 ट्रेनें मंडल से होकर गुजर रही हैं. हमने दिल्ली के लिए इन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, और बनारस से, रांची और जम्मू के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें निर्धारित की गई हैं. इसमें लखनऊ से छपरा तक चलने वाली एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है.
यात्रियों को मिलेगी काफी राहत
दीवाली पर्व के बीत जाने के बाद अब छठ पर्व की बारी है. ऐसे में काफी लोग अपने घर से बाहर रहते हैं और छठ पर्व मनाने के लिए घर जाने लगे हैं. 7-8 नवंबर को छठ पूजा होगी, लेकिन इसकी शुरुआत 5 नवंबर से ही हो जाएगी. इसलिए सभी ट्रेनों में भीड़ नजर आने लगी है. ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : देशभर में सबसे खराब हुई दिल्ली की हवा, AQI 382 पर पहुंचा