Home Entertainment Sinham Again देखने से पहले पढ़ लें मूवी रिव्यू, 8 स्टार्स के साथ पकाई रोहित शेट्टी की खिचड़ी का कैसा है स्वाद?

Sinham Again देखने से पहले पढ़ लें मूवी रिव्यू, 8 स्टार्स के साथ पकाई रोहित शेट्टी की खिचड़ी का कैसा है स्वाद?

by Preeti Pal
0 comment
Singham Again - Live Times

Sinham Again: 1 नवंबर यानी दीवाली के दिन रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले पढ़ लें यह रिव्यू.

02 November, 2024

Sinham Again: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रवि किशन और अर्जुन कपूर के साथ रोहित शेट्टी ने जो खिचड़ी पकाई है, उसका स्वाद कैसा है? यह जानना जरूरी है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने के बारे में सोच रहे हैं तो अंत तक वीडियो को देखें और फिर डिसाइड करें.

पकाउ स्लो मोशन

फिल्म की शुरुआत होती है असहनीय बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ. या कहूं कि रोहित शेट्टी ने थिएटर वालों को स्पेशली कहा होगा कि जोर-जोर से सिंघम गाथा बजाते रहिएगा. यही वजह है कि शुरुआत के 10 मिनट आपको सिर्फ सिंघम एंथम ही सुनाई पड़ता है.खास तौर से जब जब स्क्रीन पर अजय देवगन दिखाई पड़ते हैं तब-तब. सच कहूं तो मुझे ये समझ नहीं आता कि हर बड़े हीरो की फिल्म में इतनी ड्रमेटिक एंट्री क्यों होती है भई.

इमोशन की कमी नहीं

रोहित शेट्टी की कहानियों में एक इमोशनल एंगल जरूर होता है. उन्हें लगता है कि ऑडियन्स को इमोशनल करके आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन अब जनता स्मार्ट हो गई है. यही वजह है कि चाहे टाइगर श्रॉफ यानी ‘सत्या’ की कहानी हो या ‘शक्ति शेट्टी’ की… दोनों में ही दम नहीं है. हां, मगर रोहित शेट्टी ने जिस तरह से डायरेक्शन किया है वो जरूर कमाल का है. उन्होंने हर स्टार्स को अच्छी खासी फुटेज दी है. यानी ईगो की कोई प्रोब्लम नहीं हुई होगी. दूसरी तरफ फिल्म में एक्शन सीक्वेंस अच्छे हैं. कुछ कुछ सीन तो हॉलीवुड माफिक लग रहे हैं. खासतौर से फिल्म का क्लाइमैक्स जिस तरह से शूट किया गया है वो वाकई में तारीफ के काबिल है. कह सकते हैं कि ऐवेंजर्स की तरह अब रोहित शेट्टी की इंडियन कॉप फोर्स भी आपको एंटरटेन करेगी.

रणवीर सिंह ने डाली जान

भई मैं किसी और की तारीफ करूं या नहीं लेकिन ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह ने जिस तरह से जान डाली है उनकी तारीफ तो बनती है. रणवीर यानी ‘सिम्बा’ की एंट्री के साथ ही ऑडियन्स के चेहरे खिल जाते हैं. पकाऊ ‘सिंघम अगेन’ में सिम्बा की कॉमिक टाइमिंग ने चार चांद लगा दिए. पहले तो उनकी एंट्री बड़ी ही शानदार रही.. उसके बाद अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश से उन्होंने लोगों को हंसाना शुरू किया. रणवीर की एंट्री के बाद से क्लाइमैक्स तक, ‘सिंघम अगेन’ में बस वही छाए रहे. अगर रोहित शेट्टी इस फिल्म का नाम ‘सिंघम अगेन’ ना रखकर ‘सिम्बा अगेन’ रखते तो भी खास फर्क नहीं पड़ता.

मस्त जोक मारा रे

मैं पहले ही बता चुकी हूं कि रणवीर ने सिनेमाघरों में ऑडियन्स को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म में उनके कई बेहतरीन डायलॉग हैं. जैसे- उन्होंने अपने न्यूड फोटोशूट को याद दिलाते हुए कहा- ‘कपड़े पहनू तो प्रॉब्लम, नहीं पहनू.. तो प्रॉब्लम, क्लियर कर दो क्या करूं. फिर जब वो अर्जुन कपूर से पहली बार मिलते हैं तो- ‘आएला… गब्बर सिंह, कायको आया रे बाप दादा की लाइन में’. तब डेंजर लंका कहता है बदला लेने… रणवीर- हां…बाप का दादा का सबका बदला लेगा रे तेरा जुबैर. रणवीर की इस लाइन पर भी खूब तालियां और सीटियां बजीं. कुल मिलाकर रणवीर सिंह की फिल्म में जितनी तारीफ की जाए, कम है.

कुछ भी Unpridictable नहीं

वैसे ‘सिंघम अगेन’ में ऐसा कुछ नहीं था जिसे पहले से ना भांपा जा सकता हो. एक सीन के बाद दूसरा सीन क्या होगा पता चल जाता है. वही, पुलिस वालों और कश्मीर के आंतकवादियों की बीच लुका-छुपी वाला पुराना मसला इस फिल्म में भी चल रहा है. जैकी श्रॉफ अपने साथियों और बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अपने पोते यानी अर्जुन कपूर यानी जुबैर हफीज को तैयार करते हैं. जिसे जुर्म की दुनिया में डेंजर लंका के नाम से जाना जाता है. डेंजर लंका भी बदला लेने के लिए कतई बावला हो जाता है. लोगों को तो ऐसे काटता है जैसे मच्छी बाजार में मछलिया कटती हैं.

फालतू PJ

बीच-बीच में हंसी दिलाने के लिए ऐसे-ऐसे PJs डाले गए हैं जिनपर हंसी नहीं आती. जैसे Dad Goat हैं… मतलब पूछने पर करीना कपूर कहती हैं- ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम…’ हां कुछ सीटीमार मोमेंट जरूर थे. खास तौर से सेकेंड हॉफ में, वो भी रणवीर सिंह की एंट्री के बाद. रणवीर सिंह से अजय देवगन का मिलन सच में ऐसा ही लग रहा था जैसे मानों राम जी हनुमान जी से मिल रहे हैं. इससे याद आया कि रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन का कॉन्सेप्ट ही रामायण रखा है. वैसे ये ट्रेलर के बाद से ही क्लियर हो गया था. हर केरेक्टर रामायण के किसी ना किसी किरदार को रीप्रेजेंट कर रहा है. जैसे अजय देवगन ‘राम जी’ को, करीना ‘सीता मां’ को. रणवीर सिंह ‘हनुमान जी’ को, टाइगर श्रॉफ ‘लक्ष्मण’ और अर्जुन कपूर ‘रावण’ को. मगर दीपिका पादुकोण रामायण के कौन से पात्र को निभा रही थीं कुछ पता नहीं, लेकिन शक्ति शेट्टी बनकर उन्होंने बढ़िया काम किया है.

कमजोर कड़ी

‘सिंघन अगेन’ की सबसे बड़ी कमजोरी रहे टाइगर श्रॉफ. वैसे उनके लिए फिल्म में ज्यादा कुछ करने के लिए था भी नहीं. हां, इस बात में हमें जरा भी संदेह नहीं है कि टाइगर एक्शन में माहिर हैं उसकी झलक फिल्म में दिखती भी है. वैसे फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है ‘हीरोपंती अगेन’ तो टाइगर से ज्यादा उम्मीद लगानी फिजूल है. टाइगर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण के बिना भी फिल्म अच्छी बन सकती थी. लेकिन फिर भी उन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. दीपिका का चार्म स्क्रीन पर नजर आया. वैसे ये फिल्म उन्होंने प्रेग्नेंसी में शूट की थी. ऐसे में रणवीर ने इस पर भी पंच मार दिया. जब क्लाइमैक्स में करीना रणवीर से कहती हैं कि हम फैमिली हैं. तब वो दीपिका की तरफ देखते हुए कहते हैं, हां और अब तो फैमिली बढ़ भी रही है.

खिलाड़ी का स्वैग

अक्षय कुमार की एंट्री सिंघम अगेन के क्लाइमैक्स में ही होती है. हमेशा की तरह हेलीकॉप्टर से लटकते हुए यहां भी खिलाड़ी ने हीरो-हीरोइन को बचाया. उन्होंने कुछ ही मिनटों में अपनी प्रेजेंस शो भी की. अक्षय कुमार भी शानदार कॉमेडी करते हैं और उन्होंने सिंघम अगेन में भी करने की कोशिश की. वहीं, फिल्म में कुछ कुछ सीन तो ऐसे हैं जिनका कोई सिर पैर नहीं है. जैसे दीपिका पादुकोण एक सीन में हैलीकॉप्टर से भी ऊंची कार उड़ा देती हैं. लेकिन ये रोहित शेट्टी की फिल्म है, कुछ भी पॉसिबल है. और हां, अगर आपको भी Situationship का मतलब नहीं पता तो फिर तो ये फिल्म जरूर देखिए. बहुत अच्छी तरह से इसमें समझाया है.

क्यों देखें और क्यों नहीं ?

वैसे तो ‘सिंघम अगेन’ को देखने और ना देखने दोनों की ही वजह हैं. फिल्म में इतने सारे स्टार को लेने के अलावा किसी और पहलू पर काम नहीं किया गया है. कहानी में दम नहीं है, बस रोहित शेट्टी को दीवाली पर फिल्म रिलीज करनी थी तो राम लीला दिखा दी. फिल्म में सिर्फ सिंघम एंथम चलता है, टुकड़ों टुकड़ों में हनुमान चालीसा सुनाई देती है. बाकी और कोई गाना नहीं है. वहीं, उड़नखटोला सी उड़ती गाड़ियां… मतलब रोहित शेट्टी ने अपने स्टाइल को पकड़कर रखा. अब बात करते हैं इस फिल्म को क्यों देखें? पहला तो मल्टी स्टारर फिल्म है, तो जो एक्टर आपको पसंद है उसके लिए देखिए.

शानदार सरप्राइज

फिल्म के एंड में ऑडियन्स को जो सरप्राइज मिलता है उसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा, क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ के अंत में ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान की एंट्री होती है. इससे साफ हो जाता है कि रोहित शेट्टी सिंघम 4 में सलमान खान के ‘चुलबुल पांडे’ वाले अवतार को लाने की तैयारी में हैं. तो रोहित के इस कॉप यूनिवर्स में सलमान खान भी शामिल होने वाले हैं. कुल मिलाकर फिल्म का फर्स्ट हॉफ थोड़ा बोर और सेकेंड हॉफ आपको जरूर एंटरटेन करेगा.

Follow on: Youtube

Follow on : Facebook

यह भी पढ़ेंः 53 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, 42 साल पहले इस फिल्म से किया फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

यह भी पढ़ेंःShahrukh Khan: एक वक्त था जब सड़कों पर गुजारी थी शाहरुख ने रात, आज रहते हैं 200 करोड़ के मन्नत में

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00