30 January 2024
Parenting Tips: बच्चों के विकास में मां-बाप अहम रोल प्ले करते हैं। पेरेंट्स बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए पढ़ाई को बेहद प्रोत्साहन देते हैं। इसी के चलते वो अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाने की हर संभव कोशिश करते हैं, जिससे वो मन लगाकर पढ़ें। हालांकि बच्चों का मन पढ़ाई से ज्यादा खेलकूद में लगता है। ऐसे में माता-पिता बच्चे को पढ़ाई के लिए कई बार टोकते हैं, लेकिन वो पढ़ाई से जी चुराते नजर आते हैं। फिर पेरेंट्स कई बार बच्चे को डांटकर या दबाव बनाकर पढ़ने के लिए बोलते हैं। ऐसा करने से बच्चे के मन में नेगेटिविटी पैदा हो जाती है। चलिए जानते हैं बच्चों के पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के तरीके।
समय-समय पर सराहना
अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो मोटिवेट करने के लिए उनके छोटे से छोटे प्रयास की भी सराहना करें। ऐसा करने से बच्चे में पढ़ाई को लेकर मनोबल बढ़ने लगता है। अगर आप हर समय बच्चे की गलती निकालते रहते हैं, या हर वक्त दूसरों से उनकी तुलना करते रहते हैं, तो वो निराश हो जाते है। इससे उनका मनोबल कम हो जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप समय-समय पर उनके काम की तारीफ करते रहें।
ज्यादा प्रेशर न डालें
अगर आपका बच्चा पढ़ने से जी चुराता है तो आप उन पर दबाव डालने की बजाय उन्हें समझाने की कोशिश करें। बच्चे पर हर वक्त किसी चीज का दबाव डालने से वो नेगेटिविटी के शिकार होते हैं, और बच्चे पढ़ाई को बोझ समझने लगते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप बच्चे को पढ़ाई का महत्व हंसते-खेलते समझाएं न कि उन पर जरुरत से ज्यादा दबाव बनाएं।
टाइम टेबल बनाएं
अगर आप अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, तो उनके लिए एक बेहतर रूटीन की प्लानिंग करें। आप बच्चे के लिए पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं और इसको रोजाना फॉलो करें।
योग का अभ्यास
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कॉन्संट्रेट नहीं कर पाता है, तो उसको रोजाना थोड़ी देर योग कराएं। ऐसा करने से उनका दिमाग पोजिटिव बना रहेगा जिससे पढ़ाई के दौरान मन इधर-उधर नहीं भटकेगा। साथ ही आप बच्चे को हेल्दी डाइट दें जिससे वो फोकस कर सकें।