30 Jan 2024
योग गुरु बाबा रामदेव दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रन में बाबा रामदेव ने अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। बाबा रामदेव के मोम के पुतले को अब न्यूयॉर्क में मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव और उनके मोम के पुतले के साथ-साथ आचार्य बालकृष्ण भी नजर आए। कार्यक्रम में बाबा रामदेव को तिलक लगाया और बाद में मंच पर वृक्षासन योग मूद्रा में बने पुलते की तरह योगासन भी किया।
200 शिल्पकारों ने पुतले पर किया काम
स्वामी बाबा रामदेव के पुतले को बनाने के लिए 200 शिल्पकारों ने महनत की है। ये सब प्रेरणा लेने के लिए किया जा रहा है। एक संन्यासी को विश्व के सबसे बड़े वैक्स म्यूजियम के अट्रैक्शन में शामिल कर के सम्मान और गौरव दिया है। ये संकेत है कि आने वाला समय भारत का है। योग गुरु के पुतले के अनावरण समारोह में पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी सुनीता पोद्दार शामिल हुईं ।