Chhath Puja 2024 : पूर्वी और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी घाटों को श्रद्धालुओं के लिए तैयार कर दिया गया है.
Chhath Puja 2024 : 4 दिवसीय छठ महापर्व की मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है. आज ही के दिन व्रती तालाब और नदी में स्नान करके घिया की सब्जी और भात खाकर व्रत का संकल्प लेती हैं. पूर्वी और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी घाटों को श्रद्धालुओं के लिए तैयार कर दिया गया है.
श्रद्धालुओं के लिए तैयार तैयार किए गए घाट
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों को श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार कर दिया गया है. सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए यहां पर लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इसी तरह बिहार के पटना में भी जिला प्रशासन ने शहर में आने वाले लाखों भक्तों का खास ख्याल रखने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. दिल्ली के कई हिस्सों में भी घाटों को तैयार कर दिया गया है और श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा गया है. हालांकि, कई श्रद्धालुओं ने यमुना में सफाई की कमी की शिकायत की, जिसकी वजह से उन्हें पूजा करने के लिए छोटे-छोटे तालाब बनाने पड़े.
छठ महापर्व का महत्व
छठ पूजा हिन्दुओं के प्राचीन त्योहारों में से एक है. छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है, बता दें कि छठी मैया को सूर्य देव की बहन माना जाता है. छठ महापर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. हालांकि अब यह केवल बिहार तक ही सीमित नहीं रहा है, देश के कोने-कोने में इसकी महिमा फैल गई है. विदेशों में भी लोग छठ महापर्व को करते हैं. छठ पूजा चार दिन तक चलती है. इसे सबसे महत्वपूर्ण तथा कठोर त्योहारों में से एक माना जाता है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना खतरनाक, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में पहुंचा