Home RegionalUttar Pradesh YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली से सटे शहर में खरीदें सस्ते प्लॉट, नोट करें कीमत, आवेदन समेत Full Details

YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली से सटे शहर में खरीदें सस्ते प्लॉट, नोट करें कीमत, आवेदन समेत Full Details

by JP Yadav
0 comment
YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली से सटे शहर में खरीदें सस्ते प्लॉट, नोट करें कीमत, आवेदन समेत Full Details

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने एक नई आवासीय स्कीम लॉन्च की है. इ,में इन प्लॉट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

YEIDA Plot Scheme 2024: अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली के आसपास के शहरों में आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए है. दिल्ली से एक घंटे से भी कम दूरी पर बसे ग्रेटर नोएडा के पास आप अपना घर बना सकते हैं. दीवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आवासीय स्कीम (YEIDA Plot Scheme Diwali) निकाली है . इसके तहत लोगों को घर बनाने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे. इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो गया है. इसके बाद आपके पास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास घर बनाने का एक सुनहरा मौका है. दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-24 ए में करीब 451 प्लॉटों की स्कीम निकाली गई है. आप YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

YEIDA Plot Scheme 2024: कब तक कर सकेंगे आवेदन?

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस आवासीय स्कीम (Yeida Plot Scheme) में प्लॉट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए जल्द आवेदन करें. इस योजना में लोग आगामी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 27 दिसंबर को स्कीम का ड्रॉ निकाला जाएगा. अधिकारियों की मानें तो प्लॉट खरीदने के लिए केवल एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है. पिछली योजनाओं में लाभार्थियों ने एकमुश्त भुगतान में ज्यादा रुचि दिखाई, ऐसे में इस बार एकमुश्त भुगतान ही रखा गया है.

YEIDA Plot Scheme 2024: कितने में मिलेगा प्लॉट?

YEIDA की इस आवासीय योजना 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि स्कीम का ड्रॉ 27 दिसंबर को निकाला जाएगा. YEIDA द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, इस स्कीम में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्ग मीटर के प्लॉट हैं. आवेदन की बात करें तो SC/ ST के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्लॉट के साइज के अनुसार, 155400 (120 वर्गमीटर) 209790 (162 वर्गमीटर) 259000 (200 वर्गमीटर) 323750 (250 वर्गमीटर) और 336700 (260 वर्गमीटर) है. वहीं, इसी तरह दूसरी कैटेगरी यानी जनरल कैटेगरी के लिए 310800 (120 वर्गमीटर) 419580 (162 वर्गमीटर) 518000 (200 वर्गमीटर) 647500 (250 वर्गमीटर) 673400 (26 वर्गमीटर) रजिस्ट्रेशन फीस रहेगी.

YEIDA Plot Scheme 2024: योजना में कितने हैं प्लॉट ?

YEIDA की वेबसाइट के अनुसार, यमुना क्षेत्र के सेक्टर-24 ए में 451 आवासीय प्लॉट की योजना लॉन्च की गई है. इसकी लोकेशन जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास है. यह एक अच्छी लोकेशन है. इसके पास ही एयरपोर्ट और फिल्म सिटी भी है. ऐसे में इस स्कीम के भी सफल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते YEIDA के अधिकारी भी योजना को लेकर उत्साहित हैं. कीमत की बात करें तो 120 मीटर का प्लॉट 31 लाख का है, जबकि 260 मीटर के प्लॉट की कीमत 67 लाख होगी.

यह भी पढ़ें: CM आतिशी ने किया दिल्लीवासियों के लिए बड़ा एलान, किसी भी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में करा सकते हैं रजिस्ट्री

YEIDA Plot Scheme 2024: कैसे करें आवेदन?

अगर आप भी यमुना क्षेत्र में आशियाना बनाने के इच्छुक हैं तो आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए आवदेन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. किसी तरह की गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए डीडीए की तरह आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. YEIDA ने 4 बैंकों से समझौता किया है. ये 4 बैंक प्लॉट के लिए लोन भी देंगे. यह भी नोट कर लें कि इस योजना के तहत 30 नवंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि ड्रॉ निकालने का कार्यक्रम 27 दिसंबर को किया जाएगा.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली में 12 लाख में मिल रहा फ्लैट, नोट करें अप्लाई करने का तरीका

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00