Most Expensive Indian Film: 41 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसे भारत की सबसे मंहगी मूवी का खिताब दिया गया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पानी तक नहीं मांगा.
05 November, 2024
Most Expensive Indian Film: आज-कल 100-200 करोड़ रुपये की फिल्में बनाना आम बात है लेकिन 40 साल पहले ऐसा नहीं था. लाखों या कुछ करोड़ों में बड़ी से बड़ी फिल्में बन जाया करती थीं. हालांकि, उस दौर में एक फिल्म ऐसी भी रिलीज हुई जिसे बनाने में 8 साल लगे. बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ बनाई गई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. उस फिल्म का नाम था रजिया सुल्तान जो साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को कमाल अमरोही ने डायेक्ट किया था जिसमें हेमा मालिनी, परवीन बाबी और धर्मेंद्र लीड रोल में थे.
असली कहानी पर बनी फिल्म
दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान पर बनी इस पीरियड ड्रामा की तैयारी कमाल अमरोही ने पाकीजा के बाद ही शुरू कर दी थी. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट देने के लिए वह हॉलीवुड भी गए. 41 साल पहले इस फिल्म को बनाने में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. यही वजह है कि यह उस वक्त की सबसे महंगी इंडियन फिल्म बन गई थी. इस फिल्म को बनाने के लिए कमाल ने इंडस्ट्री से बहुत सारा लोन लिया.
हुई बड़ी फ्लॉप
हालांकि, जब रजिया सुल्तान रिलीज हुई तो बड़ी फ्लॉप साबित हुई. 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. इसके बाद अमाल अमरोही कर्ज में डूब गए थे. जैसे-तैसे इन्वेस्टर्स ने अपने पैसे निकाले, लेकिन कमाल को अपनी जेब से फिल्म की टीम को पैसे देने पड़े. कहा जाता है कि रजिया सुल्तान में मुश्किल उर्दू भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसे दर्शक समझ नहीं पाए. इसके अलावा फिल्म के गाने ख्वाब बनकर कोई आएगा में हेमा मालिनी और परवीन बाबी का रोमांस भी लोग पचा नहीं पाए.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः Singham Again भी नहीं ‘भूल भुलैया 3’ से पीछे, फिल्म ने पहले वीकेंड में ही कर दिखाया कमाल
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 ने ओपनिंग वीकेंड में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, यहां जानें टोटल कमाई