Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया. मंगलवार से ही यह ऑपरेशन जारी है, जिसमें एक आतंकी मारा गया. वहीं, ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.
मुठभेड़ अब भी जारी
बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. बुधवार को भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. भारतीय सेना ने कहा कि ‘बांदीपोरा के ओपी कैतसन में सुरक्षा बलों ने चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.’ बता दें कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था.
आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया
सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर बांदीपोरा के चुंटापथरी वन क्षेत्र में मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया और मौत के घाट उतार दिया. आतंकियों की ओर से भी गोलीबारी की गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकी ढ़ेर हो गया, जबकि सेना का एक जवान और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.
3 नवंबर को भी हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला कर दिया था. टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला किया गया था. बाजार में मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए थे. इसके एक दिन पहले खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें : शारदा सिन्हा के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, UP-दिल्ली से लेकर इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि