Air Pollution Report 2024: हवाओं की गति मंद पड़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इससे लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है.
Air Pollution Report 2024: मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) के विदा होने, ठंड के दस्तक देने और हवा की गति थमने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो हवाओं से मिली कुछ राहत के बावजूद शहर के वायु प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. इससे हेल्थ और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंच रहा है.
Air Pollution Report 2024: स्थिति में नहीं हो रहा सुधार
वहीं, मौसम विभाग से जुड़े एक्सपर्ट के मुताबिक, हवाएं शांत हो रही हैं और कोई नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय नहीं होने से AQI बहुत खराब कैटेगरी में बने रहने या फिर गंभीर श्रेणी तक जाने की संभावना है. वहीं, बुधवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज की गई. दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बुधवार को सुबह धुंध की मोटी परत छाई नजर आई.
यह भी पढ़ें: Winter Clothes Care: सर्दियों के दौरान कैसे रखें गर्म कपड़ों का ख्याल? अपनाए ये तरकीब
Air Pollution Report 2024: बहुत खराब स्तर पर AQI
दिल्ली का वायु प्रदूषण बुधवार को ‘बहुत खराब’ स्तर पर रहा और एक्यूआई 358 तक पहुंच गया. इसके साथ ही शहर की अलग-अलग जगहों पर वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया. वहीं, राहत पाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया गया. उधर, बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Geyser Safety Tips: सर्दियों से पहले करा लें गीजर की सर्विस, लापरवाही करने पर हो सकता है हादसा !
Air Pollution Report 2024: जानें AQI की श्रेणियों के बारे में
यहां पर बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, जबकि 51 से 100 के बीच संतोषजनक श्रेणी में आता है. इसके अलावा, 101 से 200 के बीच मध्यम, जबकि 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में आता है. इसी तरह 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 450 के बीच गंभीर श्रेणी में शामिल होता है. आखिर में 450 से ऊपर के AQI को गंभीर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे महंगी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह, हीरोइनों के रोमांस ने बिगाड़ा सारा काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram