1 February 2024
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को तैयार करने का काम बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को सौंप दिया गया है। फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए कंपनी को 90 साल का लाइसेंस भी दिया गया है। अधिकारियों की तरफ से ये जानकारी दी गई है। फिल्म सिटी के फर्स्ट फेज को तैयार करने का इस्टिमेट करीब 1510 करोड रुपये है। 1 हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की कुल लागत 10 हजार करोड़ रुपये होगी। ‘फिल्म सिटी’ का निर्माण कार्य यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में होना है।
फिल्म सिटी के 10000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड के कई बड़े मेर्क्स ने अपना दावा पेश किया था। जिसमें बोनी कपूर अशीष भूटानी सीईओ भूटानी इंफ्रा और अश्वनी चैंटलें जैसे बड़े-बड़े दिग्गज नाम शामिल थे। फिल्म सिटी को बनाने का काम 2024 की शुरुआत में शुरू कर लिया जाएगा। फिल्म सिटी को बनाने में युवाओं की ज्यादा भागीदारी होगी। मतलब साफ है कि इस बार योगी की नई फिल्म सिटी में युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसमें युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। युवाओं के लिए नए नए मौके भी पैदा होंगे।
आपको बता दें कि फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम इन्वेस्टर्स में शामिल रहे हैं। 2021 में जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के वक्त ही सीएम योगी ने यूपी में एक नई फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था।