Sanjeev Kumar: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर संजीव कुमार ने 6 नवंबर, 1985 को दुनिया छोड़ी थी. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आए हैं.
06 November, 2024
Sanjeev Kumar: हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिन्होंने कैरेक्टर आर्टिस्ट से लेकर हीरो के रूप में काम किया. उस स्टार का नाम था संजीव कुमार जिनका जलवा सुपरस्टार से कम नहीं था. 6 नवंबर, 1985 को संजीव कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने 25 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इनमें अनामिका, खिलौना, पति पत्नी और वो, शोले, एक पहेली, परिचय, कोशिश, मनचली, आप की कसम, नया दिन नई रात, आंधी, मौसम, त्रिशूल, जानी दुश्मन, सिलसिला, श्रीमान श्रीमति और अंगूर जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल है. हालांकि, आज हम आपके लिए संजीव कुमार की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें लेकर आए हैं जिनके बारे में आप शायद ही पहले जानते होंगे.
संजीव कुमार से जुड़ी खास बातें
- कम ही लोग जानते हैं कि सूरत में पैदा हुए संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था.हालांकि, बाद में उन्होंने एक नहीं 2 बार अपना नाम बदला.
- पहला नाम रखा संजय कुमार, मगर कुछ समय बाद जब फिल्म मेकर कमाल अमरोही ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया तब उन्होंने संजीव को नाम दिया गौतम राजवंश. हालांकि, दोनों ही नाम उन्हें रास नहीं आए जिसके बाद उन्होंने अपना नाम संजीव कुमार रखा.
- संजीव कुमार को उनके करियर की दूसरी हिंदी फिल्म ‘आओ प्यार करें’ मिली जो साल 1964 में रिलीज़ हुई . इस फिल्म में उनका नाम संजय कुमार ही था.
- संजीव कुमार को उनकी फिल्म ‘दस्तक’ और ‘कोशिश’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
- फिल्म ‘नया दिन नई रात’ में उन्होंने 9 अलग-अलग किरदार निभाए. यह फिल्म साल 1974 में रिलीज हुई थी.
- आपको हैरानी होगी कि संजीव कुमार ने 1960 से 1985 के बीच 153 फिल्मों में काम किया.
- 37 साल की उम्र में संजीव कुमार को पहला हार्ट अटैक आया. इसके कुछ महीनों बाद दूसरा हार्ट अटैक भी आ गया. फिर वह अमेरिका गए और अपनी ओपन हार्ट सर्जरी करवाई.
- 6 नवंबर 1980 को संजीव कुमार की मां का निधन हुआ था. 5 साल बाद इसी दिन संजीव ने भी दुनिया से विदा ली.
- संजीव बहुत सिंपल कपड़े पहनते थे. बाकी स्टार्स की तरह वह कपड़ों पर बहुत खर्च नहीं करते थे, इसलिए उन्हें लोग कंजूस कहते थे.
- हालांकि, कुछ एक्टर्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स ने उनसे 94,36,000 रुपये उधार लिए हुए थे. यह रकम आज भी कम नहीं है लेकिन सोचिए 1985 में यह क्या मायने रखती होगी. दुख की बात ये है कि उनके परिवार वालों को यह पैसे आज तक वापस नहीं मिले.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 ने ओपनिंग वीकेंड में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, यहां जानें टोटल कमाई
यह भी पढ़ेंःCitadel: Honey Bunny से करीना की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ तक, इस हफ्ते घर बैठे देखें ये फिल्में और वेब शोज