2024 US Elections : अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर से उन्हें जीत बधाई मिल रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.
06 November, 2024
2024 US Elections : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. साथ ही कहा कि भारत-अमेरिका वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपने सहयोग का आह्वान किया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से काफी चल रहे थे, लेकिन अंतिम वोट की गिनती तक ट्रंप को विजेता घोषित नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब वह चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं तो दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही है.
ट्रंप अपनी सफलताओं को आगे बढ़ाएंगे
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंपको ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.
277 इलेक्टोरल वोट मिलने के बाद मारी बाजी
वहीं, एसोसिएटेड प्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. वहीं, प्रमुख विपक्षी उम्मीदवार कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 270 से ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है. जीत के बीच 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का स्वर्णिम युग है.
यह भी पढ़ें- 6 भारतीयों ने जीता अमेरिका के ‘हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स’ का चुनाव, सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से मारी बाजी