ICC Men’s Test Ranking : आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को फायदा हुआ है तो विराट कोहली को भारी झटका लगा है. पंत ने 5 पायदान का सुधार कर 6ठें स्थान पर पहुंच गए हैं.
06 November, 2024
ICC Men’s Test Ranking : टीम इंडिया के बल्लेबाज और विकेट ऋषभ पंत बुधवार को जारी हुई आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर उठने के बाद छठे स्थान पर जगह बनाने में सफल हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हारने के बाद पंत ने यह उपलब्धि हासिल की है. रैंकिंग में सुधार करने का मतलब यह है कि एक क्रिटिकल कार दुर्घटना के बाद भी शानदार प्रदर्शन करने की पटरी पर वह एक बार फिर लौट आए हैं.
जायसवाल की रैंकिंग में भी देखी गई गिरावट
शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं, वह इस बार एक पायदान नीचे खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट लिस्ट में शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद केन विलियमसन, हैरी ब्रूक (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) स्थान जगह बनाई है. वहीं, टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभम गिल ने अपनी रैंकिंग में 4 स्थान का सुधार करने के बाद 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
10 साल बाद टॉप-20 से बाहर हुए कोहली
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की रैंकिंग पर काफी प्रभाव पड़ा है. साल 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि रन मशीन टॉप-20 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 93 रन ही मारे थे, जिसमें 70 रन बेस्ट स्कोर रहा था. ताजा रैंकिंग में कोहली ने 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लिस्ट देखने के बाद क्रिकेट के जानकार से लेकर फैंस तक हैरान हो गए. भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे थे और स्पिनरों के सामने सस्ते में ही अपने विकेट गंवा रहे थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम बन गई हैं जिसने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 3-0 से सीरीज में मात दी.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: कब होगा 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन? नोट करें डेट, समय और जगह