Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में अभी लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को सुबह 8:05 बजे एक्यूआई 366 दर्ज किया गया.
Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में अभी लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है. गुरुवार को सुबह 8:05 बजे एक्यूआई 366 दर्ज किया गया. गंभीर श्रेणी वाली जगहों में आनंद विहार का एक्यूआई 427, जहांगीरपुरी का 427, वजीरपुर का 425, अशोक विहार का 416 और बवाना का 413 दर्ज किया गया.
स्मॉग की चादर छाई रही
हवा की गती लगातार कम होने से हवा और जहरीली होती जा रही है. गुरुवार को सुबह आसमान में हल्की स्मॉग की चादर छाई नजर आई. प्रदूषण के कारण लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रहीं हैं. लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है. इसके अलावा दृश्यता में भी गिरावट आ गई है.
आसमान साफ रहने की उम्मीद
तीन दिन से दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब रेंज के सबसे ऊंचे स्तर पर दर्ज किया जा रहा है. बुधवार सुबह 9 बजे एक्यूआई 356, सोमवार को 373 और मंगलवार को 384 दर्ज किया गया था. एक्यूआई रेंज में 0-50 को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहने की उम्मीद है. दिन और रात में आसमान में स्मॉग छाया रहेगा.
यह भी पढ़ें : J&K विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव को लेकर हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे