01 Fabruary 2024
जम्मू के ऊपरी इलाकों में आज सुबह बर्फबारी हुई। जिससे वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया है कि वैष्णोदेवी और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। जम्मू की बात की जाए तो उसके पहाड़ी इलाके आज सुबह बर्फ की चादर से ढके रहे। त्रिकुटा पहाड़ियों में भैरों घाटी, हिमकोटि और मंदिर जाने वाले रास्ते पर भी बर्फबारी हुई। लेकिन तीर्थयात्रा में कोई रुकावट नहीं आई। वैष्णो देवी के अलावा मुगल रोड समेत किश्तवाड़, डोडा, रियासी, पुंछ की पहाड़ियों पर भी खूब बर्फबारी हुई।
अधिकारियों ने लोगों को राजमार्गों के किनारे संवेदनशील जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। आधिकारियों ने भूस्खलन और पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है। लोगों से अपील की गई है कि गैरज़रुरी यात्रा से बचें।