1 Fabruary 2024
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए है। सीएम ने कहा कि नक्सलवाद से निपटने में कांग्रेस ने गंभीरता नहीं बरती, जिसकी वजह से यहा के लोगों में नक्सलवादियों से खतरा बना रहता है। हमारी सरकार की प्राथमिकता राज्य को इस डर से बाहर निकालने की है। सीएम ने कहा कि ‘‘जब से हमारी सरकार बनी है, तब से ही नक्सलवाद से निपटने की कोशिशें की जा रही है। हमारे पुलिसकर्मी हिम्मत के साथ नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने नक्सलवाद से निपटने में गंभीरता नहीं दिखाई थी, लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने माओवादियों को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है।’’
सीएम साय का नक्सलवाद को खत्म करने पर जोर
साय ने कहा कि उनकी सरकार न सिर्फ नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से खदेड़ेगी, बल्कि उनका अस्तित्व भी खत्म कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है।’’ सीएम ने अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों में सुविधाएं पहुंचाने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए ठोस रणनीति के साथ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसी भी कीमत पर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना है।’’
आपको बता दें कि सुकमा जिले के टेकलगुडेम गांव के पास मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे जबकि 15 जवान घायल हो गए थे।