Maharashtra Election 2024: अजीत पवार ने BJP के कड़े विरोध के बाद भी नवाब मलिक के लिए प्रचार शुरू कर दिया है और कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के BJP और शिव सेना शिंदे गुट के साथ महायुति में शामिल अजीत पवार ने BJP के कड़े विरोध के बाद भी बड़ा कदम उठाया है.
NCP प्रमुख अजीत पवार ने नवाब मलिक के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं.
नवाब मलिक का विरोध कर रही है BJP
दरअसल, नवाब मलिक की उम्मीदवारी का BJP ने कड़ा विरोध किया है. BJP के कई बड़े नेताओं ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रह चुके नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के साथ संबंध हैं.
बता दें कि नवाब मलिक ने भी BJP नेता देवेंद्र फडणवीस की जमकर आलोचना की है. बता दें कि साल 2022 में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और बाद में जमानत दे दी गई थी.
इस पूरे मामले को नजरअंदाज करते हुए अजीत पवार ने नवाब मलिक के लिए उनके समर्थन में रोड शो किया है. अजीत पवार ने नवाब मलिक के साथ-साथ उनकी बेटी सना मलिक के लिए एक रोड शो भी किया.
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक मलिक चुनावी मैदान में हैं . वहीं, उनकी बेटी अणुशक्ति नगर से अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में समोसे आए थे सुक्खू के लिए, खा लिए सीएम के स्टाफ ने; अब होगी मामले की CID जांच
नवाब मलिक और उनकी बेटी के लिए प्रचार
नवाब मलिक और उनकी बेटी के लिए प्रचार करते हुए अजीत पवार ने कहा कि मैं सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. हम नवाब मलिक के लिए प्रचार कर रहे हैं.
इससे पहले अजीत पवार ने कहा था कि नवाब मलिक के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. बता दें कि अजीत पवार की पार्टी ने NCP ने BJP के कड़े विरोध के बावजूद पवार ने नवाब मलिक को मुंबई के मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, BJP ने शिवसेना- शिंदे गुट ने इस सीट से सुरेश पाटिल को मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जगदीश खांडेकर भी मैदान में हैं. BJP के विरोध के बीच नवाब मलिक ने कहा था कि वह महायुति के नहीं NCP के उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: ED के रडार पर Amazon और Flipkart! 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram