Shahrukh Khan: सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. जानें पूरा मामला.
08 November, 2024
Shahrukh Khan: सलमान खान को पिछले कई महीनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनके बाद अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी मारने की धमकी मिली. साथ ही एक्टर से 50 लाख रुपये की डिमांड भी की गई. अब इस मामले में पुलिस ने जबरन वसूली का केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक वकील को भी तलब किया है.
क्यों बुलाया रायपुर के वकील को?
छत्तीसगढ़ की राजधानी के सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शाहरुख खान को मिली धमकी और पैसों की डिमांड केस में उन्होंने रायपुर के वकील को बुलाया गया है. दरअसल, धमकी भरा कॉल उसी वकील के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से किया गया था. अधिकारी ने आगे ये भी बताया कि वकील का पिछले हफ्ते फोन खो गया था. इसके लिए उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
सलमान के बाद शाहरुख की बारी
आपको बता दें कि सलमान खान को काफी महीनों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस बीच शाहरुख खान को भी धमकी मिलनी शुरू हो गई. वहीं, बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (4) और 351 (3) (4) के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर अपनी टीम भेजी है.
शुरू हुई पूछताछ
रायपुर के SSP संतोष सिंह ने बताया कि शाहरुख खान को मिली धमकी के मामले में मुंबई पुलिस रायपुर के पंडरी थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी. इसके बाद फैजान नाम के शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पहले इस व्यक्ति का नाम फैयाज़ खान बताया गया था जो पेशे से वकील है. पूछताछ में फैजान ने बताया कि पिछले हफ्ते उसका फोन खो गया था जिसके बारे में उसने खमारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है.
मुंबई पुलिस ने किया तलब
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने फैजान को नोटिस जारी कर आगे की पूछताछ के लिए बुलाया है.
रायपुर में मीडिया से बात करते हुए फैजान ने कहा कि उसका फोन चोरी हो गया था. उसके नंबर से किया गया धमकी भरा कॉल उसके खिलाफ साजिश है.फैजान ने कहा कि मेरा फोन दो नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने इसके बारे में बताया भी था. पुलिस ने मुझसे दो घंटे तक इस बारे में पूछताछ भी की.
राजस्थान का है फैजान
फैजान ने कहा कि वो राजस्थान का रहने वाला है. एक फिल्म में हिरण वाले सीन को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. फैजान ने कहा, ‘जिसने भी मेरे फोन से कॉल किया है, ये जानबूझकर किया गया है. मुझे लगता है कि ये मेरे खिलाफ एक साजिश है.’
यह भी पढ़ेंः कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ इस दिन होगी रिलीज, जानें फिल्म की पूरी डिटेल
यह भी पढ़ेंःसलमान का नहीं ईद पर शाहरुख खान का होगा कब्जा, पापा के साथ बेटी सुहाना का भी दिखेगा जलवा