Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर प्रचार करने में जुटे हैं. इसी बीच उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी पर जमकर हमला बोला.
08 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धुले में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति के लिए प्रचार किया. इसी कड़ी में धुले के बाद पीएम मोदी ने नाशिक पहुंचे जहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने कहा कि BJP ने सबके साथ, सबके विकास की नीयत से काम किया है. साथ ही चलिए हम आपको बताते हैं कि अलग-अलग स्थानों पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
धुले में MVA पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने धुले में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मैं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों के बीच में आया था. आप लोगों ने 15 साल के कुचक्र को छोड़कर BJP को अभूतपूर्व जीत दिलाने का काम किया था. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महा विकास आघाड़ी में ड्राइवर को लेकर झगड़ा चल रहा है और इस गठबंधन में कुछ लोगों के लिए राजनीति का आधार लूट है. उन्होंने कहा कि इनकी गाड़ी में न टायर और न ही ब्रेक है. इसलिए यह लोग सत्ता में आने के बाद विकास को ठप कर देते हैं और इन लोगों को हमारी सरकार की किसी भी सामाजिक कल्याण की योजना बर्दाश्त नहीं है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आने के बाद अगले पांच सालों में महाराष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे.
बाबा साहेब ने दिलाया दलितों को आरक्षण
पीएम मोदी ने धुले में कांग्रेस पर चौतरफा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति में लड़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह खेला इसलिए खेल रही है क्योंकि उसे दलित, पिछड़ों और आदिवासी का विकास करना पसंद ही नहीं है और यही कांग्रेस का इतिहास रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने संसद में रहते हुए शोषित-पिछड़ों को आरक्षण देने की कोशिश की थी, लेकिन पंडित नेहरू अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलित, पिछड़ों को रिजर्वेशन नहीं दिया जाए. बहुत मुश्किलों के बाद बाबा साहेब दलितों को रिजर्वेशन दिला पाए थे.
नाशिक में क्या बोले पीएम मोदी ?
धुले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में जनता को संबोधित किया और कहा कि मैं आज नाशिक के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि नाशिक में हर एक व्यक्ति कह रहा है कि इस बार महायुति की सरकार आने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि आज महाराष्ट्र के साथ हमारा देश विकास कर रहा है, क्योंकि इस देश में पहली बार गरीबों के बारे में सोचने वाली सरकार आई है जब गरीब आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस ने राज किया और एक नारा दिया गरीब हटाओ… लेकिन इसके बाद भी देश में रोटी, कपड़ा, मकान के लिए जनता मोहताज रही है. लेकिन हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में देश की 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- J&K में धारा 370 पर मचे हंगामे के बीच गिरिराज सिंह की एंट्री! कहा- किसकी हिम्मत है कि फिर से लागू करे